धौलपुर. जिले में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. संक्रमण की कड़ी को तोड़ने के लिए प्रदेश में 24 मई तक लॉकडाउन लगा हुआ है. जिसके बाद जिला प्रशासन की ओर से कोविड प्रोटोकॉल की पालना सुनिश्चित कराने के लिए उल्लंघन करने वालों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. गुरुवार को जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने धीमरी का पुरा में शादी समारोह में कोविड प्रोटोकॉल के उल्लंघन करने पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए. उन्होंने हलवाई और टेंट का सामान जब्त कर 21 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया.
उन्होंने हिदायत देते हुए सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन की पालना के निर्देश दिए. निगरानी दल की सूचना पर यह कार्रवाई की गई. उन्होंने आखातीज पर होने वाले शादी समारोह पर रोक.की पूर्णतः पालना करने की भी अपील की है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन की इस अवधि में ईद का मुबारक पर्व भी आया है. ईद के मौके पर मुस्लिम समुदाय जन अनुशासन का परिचय देकर घर पर ही अपने परिजनों के साथ खुशियां मनाएं और घर पर ही इबादत करें.