धौलपुर. जिले के राजाखेड़ा थाना इलाके के मरेना मार्ग पर साबलिया पुरा गांव के पास अज्ञात वाहन ने एक बाइक सवार भाई-बहन और बच्चे को टक्कर मार दी. दर्दनाक हादसे में बहन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं बाइक सवार और उसका भांजा गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना को देख स्थानीय लोगों की मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. लोगों ने घटना की सूचना राजाखेड़ा थाना पुलिस को दी.
धौलपुर: अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, एक की मौत - rajasthan
धौलपुर जिले के राजाखेड़ा थाना इलाके के मरेना मार्ग पर साबलिया पुरा गांव के पास आज अज्ञात वाहन ने बाइक सवार भाई-बहन और बच्चे को टक्कर मार दी. हादसे में बहन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
धौलपुर: अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर...एक की मौत
पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर तीनों को जिला अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने युवती का स्वास्थ्य परिक्षण कर उसे मृत घोषित कर दिया. वही मामा भांजे की गंभीर हालत होने पर हायर सेंटर रैफर कर दिया. उधर हादसे की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर राजकीय चिकित्साकलय के शवगृह में परिजनों की मौजूदगी पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया.