राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर: संदिग्ध हालात में खेत में पड़ा मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका - धौलपुर में हत्या

धौलपुर के नौरंगाबाद गांव निवासी एक युवक का शव संदिग्ध हालात में खेत में पड़ा मिला. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया. परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जताई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Dead body found in Dholpur, Murder in Dholpur
संदिग्ध हालात में खेत में पड़ा मिला युवक का शव

By

Published : Aug 19, 2020, 3:29 PM IST

धौलपुर.जिले के कौलारी थाना इलाके के गांव नौरंगाबाद में 30 वर्षीय युवक का शव बाजरे के खेत में पड़ा मिलने से सनसनी फैल गई. मौके पर स्थानीय ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना मृतक युवक के परिजनों को दी, जिसकी घबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों ने मामले से स्थानीय कौलारी थाना पुलिस को अवगत कराया.

संदिग्ध हालात में खेत में पड़ा मिला युवक का शव

पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर मौका मुआयना किया. पुलिस ने मृतक युवक का शव कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. जिसका परिजनों की मौजूदगी में मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम कराया गया. युवक की मौत संदिग्ध बनी हुई है, जिसे लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

पढ़ें-हनुमानगढ़: भीषण सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत, एक गंभीर घायल

जानकारी के मुताबिक कौलारी थाना इलाके के गांव नौरंगाबाद निवासी 30 वर्षीय शिवकांत पुत्र देवीचरण त्यागी बीती रात करीब 8 बजे घर से अचानक गायब हो गया था. परिजन उसकी तलाश कर रहे थे. बुधवार को गांव के बाहर युवक का शव संदिग्ध परिस्थिति में बाजरे के खेत में पड़ा हुआ मिला. जिसकी खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का निरीक्षण किया. मृतक युवक का शव कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.

पढ़ें-जयपुरः नदी के पास नाड़े में डूबने से 2 बच्चों की मौत

प्रारंभिक अनुसंधान में मृतक युवक नशे का आदी बताया जा रहा है, लेकिन परिजन युवक की हत्या की आशंका जताते हुए जांच की मांग कर रहे हैं. पुलिस ने बताया फिलहाल युवक की मौत संदिग्ध मानी जा रही है. पुलिस ने मेडिकल बोर्ड द्वारा शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. युवक की मौत नशे में हुई है या हत्या का मामला है, इसका खुलासा अनुसंधान के बाद ही होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details