धौलपुर.जिले के भीमनगर मोहल्ला निवासी 50 वर्षीय जयसिंह का शव फांसी से लटका मिला. जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मृतक का शव कब्जे में लिया. जिसके बाद स्थानीय राजकीय चिकित्सालय के शव गृह में रखवाया.जहां परिजनों की मौजूदगी में मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.
धौलपुर में खुद के घर में फंदे पर लटका मिला अधेड़ का शव...जांच शुरू - dholpur
धौलपुर जिले के सैपऊ थाना क्षेत्र के भीम नगर मोहल्ले में 50 वर्षीय अधेड़ का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ. जिससे मोहल्ले में सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना सैपऊ थाना पुलिस को दी.
आपको बता दे कि जयसिंह ट्रक चालक की नौकरी करता था.बीती रात वह नौकरी कर घर वापस आया था. अधेड़ ने रात को शराब का सेवन किया.उसके बाद परिजनों से झगड़ा कर सो गया. लेकिन रात को उसने मकान के अंदर छत से लगे कुंडे से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.
सुबह परिजनों को जैसे ही घटना की सूचना मिली तो कोहराम मच गया. घटनास्थल पर मोहल्ले वासियों की भीड़ जमा हो गई. लोगों ने घटना की सूचना स्थानीय सैपऊ थाना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया. पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर स्थानीय सीएचसी के शव गृह में रखवाया.जहां परिजनों की मौजूदगी में मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर सुपुर्द कर दिया है.