धौलपुर. जिले में कोरोना की रोकथाम के लिए पंचायत स्तर पर कोर ग्रुप (Core group formed at Panchayat level in dhaulpur) का गठन किया गया है. जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी चेतन चौहान बुधवार को कोरोना के हालातों का जायजा लेने बसई डांग इलाके में पहुंचे. पंचायत के कोर ग्रुप सदस्यों से कोविड के हालातों का जायजा लिया.
निरीक्षण के दौरान जिला परिषद सीईओ चेतन चौहान ने कोर ग्रुप सदस्यों को निर्देश दिए कि कोर ग्रुप के सदस्य घर घर जाकर महामारी से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करें. राज्य सरकार की ओर से कोरोना महामारी को लेकर जारी की गई गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित कराएं. उन्होंने कहा कोर ग्रुप के मेंबर निगरानी दल के रूप में काम करेंगे. पंचायत मुख्यालय एवं गांव स्तर पर कहीं भी भीड़भाड़ वाले शादी समारोह एवं धार्मिक आयोजन नहीं किए जाएंगे. इसके लिए कोर ग्रुप के सदस्य लोगों को जागरूक करें.
उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीनेशन अभियान (corona vaccination campaign) में सहभागिता निभाने के लिए भी ग्रामीणों को प्रेरित किया जाए. सीनियर सिटीजन लोगों के लिए बूस्टर डोज की भी शुरुआत हो चुकी है. ऐसे में बुजुर्ग बूस्टर डोज जरूर लगवाएं. उन्होंने कोर ग्रुप के सदस्यों को कहा कि लोगों को मास्क लगाने के लिए प्रेरित करें. कोर ग्रुप के सदस्य जिम्मेदारी के साथ गाइडलाइन की पालना कराएं.