धौलपुर.राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने बुधवार को तीसरा बजट पेश किया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से पेश किए गए बजट के अंतर्गत घोषणाओं का पिटारा खोला है. सरकार ने सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा, चिकित्सा और किसानों के लिए बजट में घोषणा की हैं. धौलपुर जिले में राज्य सरकार के बजट को लेकर दोनों ही स्थितियां देखी जा रही है.
पढ़ें-Rajasthan Budget 2021 : राजस्थान में बजट पेश, यहां देंखें सभी बड़ी घोषणाएं
कांग्रेसियों ने आम बजट को आमजन, व्यापारी, मजदूर, किसान, बेरोजगार और कर्मचारियों के लिए हितेषी बताया है, तो वहीं भाजपा और समाज के अन्य लोगों ने राज्य सरकार के बजट को महज घोषणाओं तक सीमित रखा है. राज्य सरकार की ओर से पेश किए गए बजट के अंतर्गत धौलपुर जिले को भी भारी सौगातें दी गई है.
बुधवार को सुबह से ही राज्य सरकार के बजट पर जिले वासियों की निगाहें बनी हुई थी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जैसे आम बजट की घोषणा की तो घोषणाओं का अंबार लग गया. हालांकि बजट को किसी ने सराहा तो किसी ने नकारा भी है, लेकिन धौलपुर जिले की बात की जाए तो जिला मुख्यालय समेत बाड़ी, बसेड़ी, सरमथुरा और राजाखेड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए विशेष घोषणा की गई है.
मुख्यमंत्री के बजट में बाड़ी शहर में रिंग रोड की घोषणा की गई है. सैपऊ कस्बे में जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए क्षेत्रीय विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा की मांग पर बाईपास की घोषणा की गई है. उसके अलावा राजाखेड़ा विधानसभा क्षेत्र के मरेना में सीएचसी मनिया में ट्रॉमा सेंटर, धौलपुर जिला मुख्यालय पर राजकीय नर्सिंग कॉलेज की घोषणा की गई है. बाड़ी शहर में कन्या महाविद्यालय के साथ औद्योगिक क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए सरमथुरा, बसेड़ी और राजाखेड़ा में रीको इंडस्ट्रीज एरिया की घोषणा की गई है.