धौलपुर.जिले में 7 कोविड-19 पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया. कांग्रेसी नेता डॉक्टर शिवचरण कुशवाहा ने पुष्प वर्षा कर कोरोना से जंग जीतकर बाहर निकले मरीजों का स्वागत किया. जिले में टोटल 51 कोविड-19 पॉजिटिव मरीज पाए गए थे. जिनमें से अधिकांश को चिकित्सा विभाग रिकवर कर घर भेज चुका है. जिला अस्पताल और बाड़ी राजकीय चिकित्सालय में 7 कोविड-19 पॉजिटिव का उपचार किया जा रहा है.
जिले में कोविड-19 पॉजिटिव की संख्या में लगातार इजाफा हुआ था. प्रवासी मजदूरों के कारण धौलपुर जिले में कोरोना संक्रमण बढ़ गया था, लेकिन जितनी तेजी से जिले में कोरोना वायरस ने रफ्तार पकड़ी थी. उसके मुताबिक चिकित्सा विभाग के भी काम सराहनीय रहे. चिकित्सा विभाग की कड़ी मेहनत की वजह से पॉजिटिव केसों को उपचार देकर नेगेटिव किया गया. जिले में टोटल 51 कोविड-19 केस मिले थे. जिनमें से चिकित्सा विभाग 44 को रिकवर कर घर भेज चुका है. शनिवार को डिस्चार्ज किए गए 7 कोरोना रोगी भी शामिल हैं.