राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आचार संहिता लग गई नहीं तो किसानों के कर्ज पूरी तरह माफ हो जाते : गहलोत - राजस्थान

करौली-धौलपुर संसदीय सीट के लिए सैपऊ कस्बा में सीएम गहलोत ने किसानों की कर्ज माफी को लेकर बड़ी बात कही. गहलोत ने कहा कि लोकसभा चुनाव की आचार संहिता खत्म होते ही सभी बैंकों के किसानों के कर्ज माफ किए जाएंगे.

करौली-धौलपुर संसदीय सीट पर अशोक गहलोत का वक्तव्य

By

Published : Apr 29, 2019, 9:06 PM IST

धौलपुर. करौली-धौलपुर संसदीय सीट के लिए सैपऊ कस्बा में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ सभा को संबोधित करने पहुंचे प्रदेश के सीएम गहलोत ने बड़ी बात कही है. गहलोत ने कहा कि लोकसभा चुनाव की आचार संहिता खत्म होते ही अब सभी बैंकों के किसानों के कर्ज माफ किए जाएंगे.

करौली-धौलपुर संसदीय सीट पर अशोक गहलोत का वक्तव्य

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वसुंधरा राजे पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने उद्योग और रोजगार को राजस्थान से खत्म किया है. तो वहीं नरेंद्र मोदी सरकार ने देश से रोजगार को खत्म कर दिया. गहलोत ने कहा कि प्रदेश की रिफाइनरी को वसुंधरा सरकार ने बर्बाद किया है. आदिवासियों के लिए रेल लाई जा रही थी, रतलाम-डूंगरपुर नाम से उसको भी बंद कर दिया.

गहलोत ने कहा कि मुझसे राहुल गांधी ने पूछा कि किसानों का कर्ज माफ हुआ कि नहीं. जिस पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा- कॉपरेटिव बैंक का हो गया और भूमि विकास बैंक का भी हो गया. जबकि राष्ट्रीयकृत बैंक केंद्र सरकार के अधीन होते हैं इसलिए केंद्र सरकार से हमारी बात चल रही है. गहलोत ने कहा यदि आचारसंहिता ना लगी होती तो शेष किसानों का कर्जा भी माफ हो जाता. साथ ही सीएम गहलोत ने भरोसा दिया कि चुनाव संपन्न होते ही किसानों का कर्ज जल्द ही माफ कर दिया जाएगा.

अशोक गहलोत ने धौलपुर की जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि 4 विधानसभा क्षेत्रों में से 3 सीट कांग्रेस की झोली में दी है. इसके लिए वो जनता के आभारी हैं. वहीं सीएम ने लोकसभा प्रत्याशी संजय जाटव के समर्थन में वोट मांगकर उन्हे जीत दिलाने की अपील की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details