धौलपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने करौली-धौलपुर संसदीय क्षेत्र के धौलपुर जिले के मनिया कस्बे में चुनावी सभा को संबोधित किया. मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने स्थानीय नेताओं के कहने पर संजय जाटव को प्रत्याशी घोषित किया है. गहलोत ने कहा कि एक-एक वोट कीमती होता है. उन्होंने कहा कि 6 मई को मतदान देकर संजय जाटव को कामयाब बनाएं. सीएम गहलोत ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आपके जिले के तीनों विधायक और आपके प्रत्याशी संजय जाटव जब भी क्षेत्र की किसी काम के लिए मुझसे कहेंगे, मैं हमेशा उनके लिए तैयार रहूंगा. सीएम गहलोत ने कहा, हमने अपने वादे के मुताबिक किसानों के को-ऑपरेटिव एवं भूमि विकास बैंक के कर्ज माफ किए हैं. राष्ट्रीयकृत बैंकों के कर्ज शेष हैं. चुनाव और आचार संहिता खत्म होते ही प्रदेश सरकार उनको भी माफ करेगी.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने धौलपुर जिले के मनिया कस्बे में चुनावी सभा को किया संबोधित सीएम गहलोत ने पूर्व सीएम वसुंधरा राजे पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पंचायती राज चुनाव में उन्होंने योग्यता पर पाबंदी लगाई थी, लेकिन हमने उस पाबंदी को हटा दिया है. अब पंचायती चुनाव कोई भी व्यक्ति लड़ सकता है. जब एमएलए और एमपी बिना पढ़े-लिखे और अनपढ़ हो सकते हैं तो गांव की सरकार का मुखिया क्यों नहीं.
कांग्रेस के घोषणा-पत्र का जिक्र करते हुए गहलोत ने कहा कि 72 हजार सालाना महिलाओं के खाते में कांग्रेस सरकार आने पर दिए जाएंगे. ऐसे देश में करीब 5 करोड़ गरीब परिवार है, जिनको कांग्रेस सरकार मासिक 6 हजार रुपए देगी. गहलोत ने कहा कि घोषणा पत्र में सबसे बड़ी बात यह है कि किसानों के लिए सरकार अलग से बजट पेश करेगी.
मोदीजी ने केवल झूठ बोला है : गहलोत
सीएम गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि हमारी सरकार ने बड़े-बड़े फैसले किए हैं. वहीं दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है, जिन्होंने केवल झूठ बोला है, उसके अलावा कुछ नहीं किया. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था कि काला धन लेकर आऊंगा, लेकिन 1 रुपया नहीं लाए. नौजवानों को दो करोड़ नौकरी देने का वादा था, वह भी सिर्फ जुमला ही निकला. मोदीजी सेना के नाम पर वोट मांगते हैं.
गहलोत बोले - हमने कभी नहीं रखी बदले की भावना
आखिर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पूर्व सीएम वसुंधरा राजे पर तीखा प्रहार करते हुए आरोप लगाया कि बदले की भावना तो उनके जहन में हैं. उन्होंने कहा कि बदले की भावना हमने कभी नहीं रखी. हमारी सोच सरकार में आने के बाद सब का भला करने की होती है, लेकिन पूर्व में जैसे ही मेरी सरकार बदली तो वसुंधरा राजे ने जोधपुर के मेरे सभी काम रोक दिए. रिफाइनरी आनी थी, उसे रोक दिया. जिससे धौलपुर तक के लोगों को फायदा मिलता. वहीं धौलपुर से सरमथुरा तक नैरोगेज लाइन बदल रही थी, उसे भी भाजपा सरकार ने रोक दिया. लेकिन मैं कोई काम नहीं रोकता.
कांग्रेस सरकार की तारीफ की
सीएम गहलोत ने कांग्रेस सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि हम सभी वर्ग और सभी जातियों को साथ लेकर चलते हैं. सभा में चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा, कांग्रेसी नेता अविनाश पांडे, बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा, राजाखेड़ा विधायक रोहित बोहरा, बसेड़ी विधायक खिलाड़ीलाल बैरवा, मंत्री प्रमोद जैन भाया, पूर्व वित्त मंत्री प्रद्युमन सिंह सहित तमाम कांग्रेसी नेता मौजूद रहे.