धौलपुर. मिर्ची बाबा के नाम से चर्चित महामंडलेश्वर वैराग्या नंद गिरी बुधवार को धौलपुर पहुंचे. इस दौरान मिर्ची बाबा ने कहा कि जिस दिन गोमाता राष्ट्रीय माता घोषित हो जाएगी, उस दिन भारतवर्ष में चलने वाले 3 हजार बूचड़खाने अपने आप बंद हो जाएंगे.
मिर्ची बाबा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गौ रक्षा की मांग रखी मिर्ची बाबा ने कहा कि राजनीति में धर्म होना चाहिए ना कि धर्म में राजनीति. मिर्ची बाबा ने देश के प्रधानमंत्री से अनुरोध करते हुए कहा कि वे ठोस निर्णय लें और देश को आरक्षण मुक्त करें. जिससे नौजवानों को रोजगार के अवसर पैदा हो सकें. मिर्ची बाबा ने कहा कि जब देश के संत को गोली मारने की धमकी दी जाती है तो बताएं देश में स्वतंत्र कौन है.
पढ़ेंः स्पेशल स्टोरी : 50 लाख की बीमा राशि हड़पने के लिए करवा दी खुद की हत्या...राजस्थान पुलिस का खुलासा
गोमांस के निर्यात पर लगे रोक
उन्होंने आगे कहां की देश में सबसे ज्यादा निर्यात गाय के मांस का किया जाता है. जिस पर देश के प्रधानमंत्री को रोक लगानी चाहिए. महामंडलेश्वर ने कहा कि नौजवान बेरोजगारी से परेशान हैं. उन्हें रोजगार नहीं मिल रहा. वह अपने आप को ठगा सा महसूस समझ रहा है.
पढ़ेंःकुख्यात बदमाश पपला को भगाकर ले जाने वाले 6 बदमाशों पर 50-50 हजार रुपए का इनाम घोषित
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से करेंगे मुलाकात
उन्होंने धौलपुर के विकास पर का कि धौलपुर काफी पिछड़ा हुआ जिला है प्रशासन अपनी व्यवस्था में सुधार करें चिंतन की आवश्यकता है राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत धौलपुर के विकास के लिए सकारात्मक पहल करें जिससे कि धौलपुर को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिल सके. मिर्ची बाबा ने कहा कि वे शीघ्र मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलेंगे और धौलपुर के विकास को लेकर चर्चा करेंगे. वैराग्य नंद श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ धार्मिक कार्यक्रम के दौरान धौलपुर प्रवास पर हैं.