राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुरः दो दर्जन लोगों ने युवक को लाठी-डंडों और सरिए से पीटा, गंभीर रूप से घायल

धौलपुर जिले के कंचनपुर थाना इलाके में एक युवक को दो दर्जन लोगों ने घेरकर लाठी डंडों से हमला कर दिया. जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जा रहा है कि 22 वर्षीय रिंकू पुत्र दामोदर गुर्जर 26 जून को गांव की एक नवविवाहिता को बहला-फुसलाकर ले गया था.

धौलपुर में युवक को जमकर पीटा.

By

Published : Jun 30, 2019, 12:02 AM IST

(बाड़ी) धौलपुर.जिले के कंचनपुर थाना क्षेत्र में करीब 2 दर्जन से अधिक लोगों ने 22 वर्षीय युवक को घेरकर लाठी-डंडों और सरियों से जानलेवा हमला कर दिया. जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए.

बताया जा रहा है 22 वर्षीय रिंकू पुत्र दामोदर गुर्जर 26 जून को गांव की एक नवविवाहिता को बहला-फुसलाकर ले गया था. प्रकरण में नवविवाहिता के परिजनों ने कंचनपुर थाने में रिंकू के खिलाफ नामजद मामला पंजीकृत कराया था. जिस मामले की पुलिस जांच कर रही थी. लेकिन, बहला-फुसलाकर भागाई गई नवविवाहिता के परिजनों को सूचना मिली कि रिंकू नवविवाहिता को साथ ले जा रहा है.

धौलपुर में युवक को जमकर पीटा.

ऐसे में परिजनों ने लामबंद होकर रिंकू और नवविवाहिता की घेराबंदी कर दबोच लिया. करीब 2 दर्जन लोगों ने युवक को पकड़ लिया. उसके बाद लाठी-डंडों और सरियों से ताबड़तोड़ हमले कर दिए. आरोपी युवक को गंभीर रूप से घायल कर नवविवाहिता को साथ लेकर मौके से फरार हो गए.

वहीं, युवक को घायल पड़ा हुआ देख स्थानीय लोगों की मौके पर भीड़ जमा हो गई. लोगों ने घटना की सूचना घायल के परिजनों तक पहुंचाई. साथ ही ग्रामीणों ने कंचनपुर थाना पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंचे परिजनों ने गंभीर घायल अवस्था में युवक को बाड़ी सरकारी अस्पताल पर भर्ती कराया. जहां, चिकित्सकों की देखरेख में उपचार किया जा रहा है. वहीं, युवक के परिजनों ने कंचनपुर थाना पुलिस के समक्ष नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. कंचनपुर थानाधिकारी परमजीत सिंह ने बताया कि पुलिस ने घायल युवक द्वारा दी गई तहरीर पर मामला दर्ज कर घायल का मेडिकल कराया है और साथ ही मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details