राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रसूता की प्रसव के दौरान मौत, चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप, थाने में मामला दर्ज

धौलपुर के कोतवाली थाना इलाके में स्थित एक निजी नर्सिंग होम में प्रसूता की मौत के मामले में परिजनों ने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाया है. इस संबंध में परिजनों ने मामला दर्ज करवाया गया है.

Pregnant woman death in Dholpur
निजी नर्सिंग होम में प्रसूता की मौत

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 27, 2023, 6:29 PM IST

Updated : Sep 27, 2023, 11:38 PM IST

प्रसूता की मौत के मामले में चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप

धौलपुर.कोतवाली थाना इलाके में बाड़ी रोड स्थित एक निजी नर्सिंग होम में 26 वर्षीय एक प्रसूता की प्रसव के दौरान मौत हो जाने से परिजनों ने हंगामा खड़ा कर दिया. परिजनों ने चिकित्सकों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है. मेडिकल बोर्ड द्वारा जिला अस्पताल में प्रसूता का पोस्टमार्टम कराया गया है.

प्रसूता के पति संतोष त्यागी पुत्र मंगल सिंह त्यागी ने बताया कि 25 सितंबर को पत्नी प्रियंका को प्रसव पीड़ा हुई थी. प्रसव पीड़ा होने पर डॉक्टर को दिखाया. जरूरी जांचे करने के बाद निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. इस दौरान प्रियंका के दर्द की अधिक शिकायत होने लगी. 25 सितंबर की रात को प्रसूता का ऑपरेशन कर दिया. ऑपरेशन हो जाने के बाद परिजनों को नहीं मिलने दिया.

पढ़ें:Bharatpur: अस्पताल के गेट पर तड़पती रही प्रसूता, ताला जड़ स्टाफ लापता...जानें पूरा मामला

इस दौरान प्रसूता की तबीयत और अधिक बिगड़ने लगी. एंबुलेंस बुलाकर चिकित्सकों ने आगरा एक निजी नर्सिंग होम के लिए रेफर कर दिया. संतोष ने आरोप लगाया कि आगरा निजी नर्सिंग होम के चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण कर प्रियंका को मृत घोषित कर दिया. प्रियंका को मृत घोषित किए जाने के बाद परिजन दोबारा बाड़ी रोड स्थित निजी नर्सिंग होम में ले गए. जहां चिकित्सकों ने पहले से ही पुलिस को बुला लिया था. पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.

पढ़ें:प्रसूता की मौत पर उम्मेद अस्पताल में हंगामा, परिजनों ने नहीं उठाया मृतका का शव, लगाया लापरवाही का आरोप

पति संतोष त्यागी ने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कोतवाली पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. थाना प्रभारी रामकिशन यादव ने बताया प्रसव दौरान प्रसूता प्रियंका की मौत हुई है. उन्होंने बताया मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम करा कर लाश को परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक कानूनी कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा. उन्होंने बताया घटना के कारणों की पुलिस द्वारा जांच की जा रही है.

पढ़ें:Maternal Death In Dholpur Hospital : प्रसूता की मौत पर परिजनों का हंगामा, अस्पताल प्रशासन पर गंभीर आरोप

परिजनों ने किया था हंगामा: मंगलवार की रात्रि को परिजन मृतका प्रियंका की लाश को निजी अस्पताल लेकर पहुंच गए. जहां परिजनों ने चिकित्सकों के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. परिजनों के आक्रोश को देख स्थानीय कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर परिजनों को शांत कराया. परिजन पूरे घटनाक्रम की निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं.

Last Updated : Sep 27, 2023, 11:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details