राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पुलवामा हमले पर पाक के मंत्री के कबूलनामे से फूटा गुस्सा, धौलपुर में ABVP ने किया प्रदर्शन - Pakistan confesses on Pulwama attack

पाकिस्तानी नेशनल असेंबली में इमरान खान के मंत्री द्वारा पुलवामा हमले की जिम्मेदारी लेने के बयान पर प्रदेश में आक्रोश के स्वर तेज हो रहे हैं. जहां इस कड़ी में धौलपुर में भी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया.

ABVP protests in Dholpur, AISC ने जमकर किया प्रदर्शन
ABVP ने जमकर किया प्रदर्शन

By

Published : Oct 31, 2020, 6:24 PM IST

Updated : Oct 31, 2020, 9:48 PM IST

धौलपुर.जिले में शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने इमरान खान के मंत्री द्वारा पुलवामा हमले की जिम्मेदारी लेने के बयान पर आक्रोशित होकर पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पाकिस्तान से बदला लेने की भी मांग की है. उसके अलावा तत्कालीन समय में पाकिस्तान का बचाव करने वाले देश के लोगों की निंदा भी की.

हाल ही में पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में इमरान खान के मंत्री फवाद चौधरी द्वारा जम्मू कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी 2019 को हुए आतंकी हमले को लेकर सरकार की कामयाबी बताया. जिससे देश में भारी आक्रोश देखा जा रहा है. पुलवामा हमले में देश की सेना के 40 जवान शहीद हुए थे. पाकिस्तानी मंत्री फवाद चौधरी द्वारा पुलवामा हमले की जिम्मेदारी लेने के बाद से ही देश में आक्रोश भड़क रहा है. जिसका असर धौलपुर जिले में भी देखा जा रहा है.

ऐसे में शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने पाकिस्तान के खिलाफ जमकर मुर्दाबाद के नारे लगाए. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व अध्यक्ष अभिनव शिव ने बताया 14 फरवरी 2019 को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में देश के 40 जवान शहीद हुए थे. उस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान की संसद में इमरान खान के मंत्री फवाद चौधरी ने ली है. उन्होंने बताया देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस मामले पर तुरंत संज्ञान लेना चाहिए.

पढ़ेंःगुर्जर आंदोलन की आग: गहलोत सरकार गुर्जर बाहुल्य जिलों में रासुका लगाने की तैयारी में

पाकिस्तानी सरकार ने पुलवामा हमले को स्वीकार किया है. जिसे भारत देश कभी स्वीकार नहीं कर सकता है. भारत सरकार को कड़ी कार्रवाई कर पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए. उसके अलावा पुलवामा हमले को लेकर विपक्षी दलों ने घिनौनी सियासत की थी. उनको भी अब देश से माफी मांगनी चाहिए.

Last Updated : Oct 31, 2020, 9:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details