धौलपुर. राजाखेड़ा थाना क्षेत्र की दिगी गांव के पास एक ट्रक ने शनिवार रात बाइक सवार को पीछे से टक्कर मार दी. ट्रक की टक्कर से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया. उपचार के दौरान घायल बाइक सवार ने दम तोड़ (Man on Bike Died in Accident) दिया.पुलिस को मिली सूचना के बाद हादसे को अंजाम देकर भाग रहे एक ट्रक को नाकेबंदी के दौरान दिहौली थाना क्षेत्र में पकड़ लिया.
अस्पताल में मृतक का पोस्टमार्टम कराने पहुंचे राजाखेड़ा थाने के एएसआई राम सिंह ने बताया कि आम का पुरा गांव का रहने वाला 21 वर्षीय अजय (पुत्र रविंद्र) शनिवार शाम को गांव से राजाखेड़ा कस्बे में घरेलू सामान लेने गया था. जहां से लौटते वक्त उसकी बाइक को पीछे से तेज गति से आते ट्रक ने टक्कर मार (Overspeed Truck Mow Down Biker) दी. हादसे में बुरी तरह से घायल हुए युवक को परिजनों की मदद से जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए लाया गया. जहां देर रात को उपचार के दौरान घायल ने दम तोड़ दिया.