धौलपुर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने सैपऊ पुलिस थाने में तैनात एक एएसआई को गिरफ्तार किया है. एसीबी के अधिकारियों ने उसके पास से रिश्वत के 15 सौ रुपए बरामद किए हैं. एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केके शर्मा ने बताया कि परिवादी मुकेश कुमार रजौरा कला गांव का निवासी है. उसने एसीबी कार्यालय में 27 अगस्त को शिकायत की थी. परिवादी भरतपुर में रहकर नीट परीक्षा की तैयारी कर रहा है. परिवादी के गांव रजोरा कला में उसके छोटे भाई सुभाष के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज हुआ है. जिसकी जांच सैपऊ थाने पर तैनात एएसआई बाबू लाल कर रहे हैं.
आरोप है कि मामले में परिवादी के भाई शुभाष को थाने बुलाकर मारपीट की गई थी. एएसआई ने पीड़ित को बर्बाद करने की धमकी देकर 2 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी. आरोपी एएसआई ने मुकदमा से नाम पृथक करने के लिए पीड़ित से दो हजार रूपये रिश्वत की मांग की थी. जिसमें पीड़ित परिवादी 5 सौ रूपये की रिश्वत पूर्व में ही दे चुका था.