धौलपुर. जिले के बाड़ी सदर थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत उमरेह में एक युवक पत्थरों की बाउंड्री पर कार्य करते समय पत्थरों के बीच दबकर घायल हो गया. घटना के बाद परिजनों ने निजी ट्रैक्टर से घायल युवक को बाड़ी उपखंड स्थित सामान्य चिकित्सालय लेकर पहुंचे. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर युवक को जिला चिकित्सालय धौलपुर रेफर कर दिया.
घायल युवक के बड़े भाई राधेलाल ने बताया कि उसका छोटा भाई रन सिंह घर पर पत्थरों की बाउंड्री पर कार्य कर रहा था, तभी अचानक उसका संतुलन खराब हो गया और पत्थरों की बाउंड्री से उसका भाई नीचे गिर गया जो पत्थरों के नीचे दबकर घायल हो गया. उन्होंने बताया कि घायल होने के बाद युवक को बाड़ी चिकित्सालय लेकर आए, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर धौलपुर चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया है.