राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुरः पशु व्यापारी से कट्टे की नोक पर 77 हजार 500 की लूट

धौलपुर जिले के बाड़ी सदर थाना क्षेत्र में एक पशु व्यापारी और उसके पुत्र से बसेड़ी से बाड़ी आते समय रास्ते में बाइक सवार 3 अज्ञात बदमाशों ने अवैध कट्टे की नोक पर मारपीट कर 77 हजार 500 की लूट लिए.

dholpur news, etv bhart hindi news
कट्टे की नोक पर 77 हजार 500 की लूट

By

Published : Sep 4, 2020, 1:08 AM IST

धौलपुर.जिले के बाड़ी सदर थाना क्षेत्र में एक पशु व्यापारी और उसके पुत्र से बसेड़ी से बाड़ी आते समय रास्ते में बाइक सवार 3 अज्ञात बदमाशों ने अवैध कट्टे की नोक पर मारपीट कर 77 हजार 500 की लूट लिए. घटना के बाद पीड़ित ने तत्काल रूप से पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना पर बाड़ी सर्किल के सीओ बाबूलाल मीणा और बाड़ी सदर थाना पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे.

कट्टे की नोक पर 77 हजार 500 की लूट

जानकारी देते हुए पीड़ित पशु व्यापारी हनीफ ने बताया कि बसेड़ी में लगने वाली पशु हाट में अपने पशुओं को बेचने के लिए अपने पुत्र कासिम के साथ गया था. जहां पीड़ित ने अपने पशुओं को बेचकर 62 हजार 500 रुपयों की रकम अर्जित कर अपने पुत्र के साथ बाइक द्वारा बसेड़ी से बाड़ी के लिए रवाना हुआ.

पढ़ेंःअलवर: तिजारा पुलिस ने किया अंतरराज्यीय लूट का खुलासा

गांव इब्राहिमपुर के पास पीछे से एक बाइक पर सवार 3 बदमाशो ने वामनी-खरैर नदी के पास बाइक रुकवाने के लिए हाथ का इशारा दिया. हाथ के इशारे पर पीड़ित ने अपनी बाइक की रफ्तार थोड़ी कम की. जिसके बाद अज्ञात बदमाशों ने जेब से कट्टा निकालकर पीड़ित से मारपीट की और पैसे लेकर फरार हो गए. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details