धौलपुर.प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की नाराजगी के बाद जन अनुशासन पखवाड़ा की गाइडलाइन की पालना कराने के लिए जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल और पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत सड़कों पर उतर आए.
कलेक्टर और एसपी ने शहर के बाजार और मार्केट में भ्रमण कर करीब 6 दुकानों को सीज किया है. सरकार की ओर से जारी की गई नई गाइडलाइन की अवहेलना बाजारों में की जा रही है. जिसे रोकने के लिए जिला जिला प्रशासन सख्ती से कार्रवाई कर रहा है. लापरवाह और गैर जिम्मेदार दुकानदार और लोगों के चालान काट कर जुर्माना वसूल किए जा रहे हैं.
जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने बताया कि राज्य सरकार ने 3 मई 2021 तक जन अनुशासन पखवाड़ा घोषित किया है. सरकार की ओर से जारी की गई नई गाइडलाइन की पालना पुलिस और प्रशासन की ओर से संयुक्त रूप से कार्रवाई कर कराई जा रही है.
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की ओर से जन अनुशासन पखवाड़ा के अंतर्गत खाद्य सामग्री के साथ फल सब्जी और आपातकालीन सेवाओं को छूट दी गई है. उसके अलावा मार्केट और बाजारों में सभी प्रतिष्ठान और दुकान बंद रहेंगी. मंगलवार को शहर के बाजारों में घूमकर हालातों का जायजा लिया है. बाजार और मार्केटों में कुछ दुकानदारों की दुकानों पर भारी भीड़ देखी गई थी. सोशल डिस्टेंस की अवहेलना के साथ मास्क नहीं पहनने पर गैर जिम्मेदार लोगों के चालान काटकर दुकानों को सीज किया है.
शहर में निरीक्षण करने के बाद जिला कलेक्टर प्रशासन ने कर्मचारियों को साथ लेकर मनिया कस्बे में निरीक्षण करने पहुंचे. जहां कोविड-19 गाइड लाइन की अवहेलना करने पर ज्वेलर्स की कई दुकानों को सीज किया है. दुकान संचालकों के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 के अंतर्गत कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. आगरा जिले के बरेठा बॉर्डर पर हालातों का जायजा लिया. सीमा बॉर्डर पर राजस्थान में प्रवेश करने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग आरटी पीसीआर जांच के संबंध में जानकारी हासिल की.