धौलपुर.सैंपऊ थाना क्षेत्र के गांव पथेना में 20 वर्षीय विवाहिता का शव फांसी के फंदे पर झूलता हुआ मिलने से ग्रामीणों में सनसनी फैल गई. घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई. मृतका के परिजन मौके से फरार हो गए. मामले की सूचना स्थानीय ग्रामीणों ने सैंपऊ थाना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतिका का शव कब्जे में लेकर घटनास्थल का मौका मुआयना किया. पुलिस ने मृतका का शव कब्जे में लेकर सैंपऊ राजकीय चिकित्सालय के शव गृह में रखवाया. वहीं घटना पर मृतका के पीहर पक्ष को अवगत कराया. विवाहिता की मौत की खबर सुनकर पीहर पक्ष में कोहराम मच गया.
प्रकरण में मृतका के भाई सचिन कुशवाह निवासी चीत थाना इलाका खेरागढ़ जिला आगरा उत्तर प्रदेश ने बताया 6 माह पूर्व उन्होंने अपनी बहन अंजली की शादी सैपऊ थाना क्षेत्र के गांव पटना निवासी कला पुत्र संतोषी कुशवाहा के साथ हैसियत के मुताबिक दान-दहेज देकर संपन्न की थी. पीड़ित ने बताया शादी के कुछ दिन बाद ही अंजली का पति दहेज लाने के लिए दबाव बनाने लगा. विवाहिता के साथ ससुराली जनों द्वारा आए दिन मारपीट की घटनाएं शुरू कर दी गई.