राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर: अवैध शराब की 140 कार्टून के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार

धौलपुर में सदर थाना पुलिस ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया. साथ ही पिकअप गाड़ी में रखे 140 अवैध शराब के कार्टून बरामद किए गए. वहीं, आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट में मामला दर्ज किया गया है.

धौलपुर न्यूज़, liquor smugglers arrested
धौलपुर में पुलिस ने 2 शराब तस्करों को किया गिरफ्तार

By

Published : Aug 20, 2020, 3:41 AM IST

धौलपुर.जिले की सदर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर अवैध शराब ले जाते हुए एक पिकअप गाड़ी को पकड़ा और 140 अवैध शराब के कार्टून बरामद किए. मामले में दो शराब तस्करों की गिरफ्तारी हुई है. फिलहाल, आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट में मामला दर्ज कर पुलिस पूछताछ कर रही है.

धौलपुर में पुलिस ने 2 शराब तस्करों को किया गिरफ्तार

पढ़ें:कोटा पुलिस ने 30 मालिकों को दिए चोरी या गुम हुए महंगे मोबाइल

एसपी केसर सिंह शेखावत ने बताया कि जिले में शराब तस्करों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. शराब माफिया की धरपकड़ के लिए जिले भर के सभी थानों क्षेत्रों में नाकाबंदी कर तलाशी ली जा रही है. वहीं, सदर थाना पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली थी कि धौलपुर-सैपऊ मार्ग पर शराब से भरी पिकअप गाड़ी जा रही है. मुखबिर की सूचना पर शराब माफिया और पिकअप गाड़ी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया.

एसपी ने कहा कि पुलिस टीम गठित कर एनएच-123 पर नाकाबंदी कराई गई. नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने धौलपुर की तरफ से आ रही पिकअप गाड़ी को रुकवाया. गाड़ी में तिरपाल से ढके हुए अवैध शराब के कार्टून रखे थे. पुलिस ने मौके से 30 वर्षीय मुलायम सिंह (पुत्र-शंकर सिंह, निवासी- शेरपुर, सूरौठ थाना, करौली) और 30 वर्षीय जूली यादव (पुत्र-विजय सिंह यादव, निवासी-खरंजा रोड, निहालगंज थाना, धौलपुर) को मौके से गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के कब्जे से 140 कार्टून अवैध शराब के बरामद किए गए हैं.

पढ़ें:बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका लगाने पर हरकत में आई पुलिस, महिला को करवाया बंधक मुक्त

एसपी ने बताया कि दोनों माफिया पिछले लंबे समय से शराब तस्करी में शामिल थे. दो इलाकों के विभिन्न गांवों में अनाधिकृत तरीके से शराब की सप्लाई करते थे. दोनों शराब माफिया को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है. आरोपियों से शराब तस्करी के ठिकानों की जानकारी खंगाली जा रही है. उन्होंने बताया आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details