धौलपुर.राजस्थान के धौलपुर की सैंपऊ थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 17 हजार के इनामी शातिर बदमाश जसवंत को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पकड़े गए बदमाश के कब्जे से पुलिस ने 315 बोर देशी तमंचा भी बरामद किया है. बदमाश कंचनपुर के पार्वती नदी पुल के पास वारदात को अंजाम देने की फिराक में था.
पुलिस अधीक्षक मृदुल कछावा ने बताया कि जिले में बदमाशों और अपराधियों की धर पकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. वहीं सैंपऊ थाना पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि शातिर इनामी बदमाश जसवंत पुत्र सोवरन सिंह कंचनपुर के पार्वती पुल के पास संगीन वारदात को अंजाम देने की फिराक में था.