राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर में 17 हजार का इनामी बदमाश गिराफ्तार...एक 315 बोर का देशी तमंचा बरामद - rajasthan

धौलपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 17 हजार के इनामी शातिर बदमाश जसवंत को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं बदमाश के कब्जे से पुलिस ने 315 बोर का देशी तमंचा बरामद किया है.

17 हजार के इनामी बदमाश को पुलिस ने किया गिराफ्तार

By

Published : Jul 20, 2019, 12:42 PM IST

धौलपुर.राजस्थान के धौलपुर की सैंपऊ थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 17 हजार के इनामी शातिर बदमाश जसवंत को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पकड़े गए बदमाश के कब्जे से पुलिस ने 315 बोर देशी तमंचा भी बरामद किया है. बदमाश कंचनपुर के पार्वती नदी पुल के पास वारदात को अंजाम देने की फिराक में था.

17 हजार के इनामी बदमाश को पुलिस ने किया गिराफ्तार

पुलिस अधीक्षक मृदुल कछावा ने बताया कि जिले में बदमाशों और अपराधियों की धर पकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. वहीं सैंपऊ थाना पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि शातिर इनामी बदमाश जसवंत पुत्र सोवरन सिंह कंचनपुर के पार्वती पुल के पास संगीन वारदात को अंजाम देने की फिराक में था.

पुलिस ने मामले में संघ्यान लेते हुए टीम गठित कर बदमाश की घेराबंदी की. जिसके बाद टीम ने बदमाश को पार्वती पट से दबोच लिया. पुलिस ने बदमाश के कब्जे से 315 बोर का देशी तमंचा बरामद किया है.एसपी ने बताया कि बदमाश करीब एक दर्जन संगीन मामलों में वांछित चल रहा था.

जसवंत पर धौलपुर पुलिस द्वारा 2 हजार और आगरा पुलिस की तरफ से 15 हजार का इनाम घोषित किया हुआ था. पुलिस ने बदमाश को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस पूछताछ में आरोपी से संगीन वारदातों के बारे में पता चल सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details