राजस्थान

rajasthan

राजाखेड़ा में कचरा प्रबंधन के लिए 15 गांव चयनित, स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए होंगे कई कार्य

By

Published : Jan 16, 2021, 8:09 PM IST

धौलपुर के राजाखेड़ा में ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन कार्यक्रम के अंतर्गत राजाखेड़ा पंचायत समिति के 15 गांव का चयन किया गया है. इन सभी गांवों में स्वच्छ-निर्मल एवं सुंदर बनाने के लिए कई कार्यो का आयोजन किया जाएगा.

Dholpur latest Hindi news,  15 villages selected in Dhaulpur
राजाखेड़ा में ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन कार्यक्रम

राजाखेड़ा (धौलपुर). ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन कार्यक्रम के प्रथम चरण के अंतर्गत राजाखेड़ा पंचायत समिति के 15 गांव में स्वच्छ-निर्मल एवं सुंदर बनाने के लिए कई कार्यो का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए टीम गांव में जाकर गली-गली घूम कर गांव में होने वाले कार्यों का लोगों की सहायता से चयन का कार्य पूरा कर लिया गया है.

प्रथम चरण में चयनित गांव खेरली, ढोडि का पुरा, पहाड़ी, रहसेना, गढ़ी जवाहर, महेंद्पुरा, हनुमानपुरा, मरैना, छीतापुरा, हथवारी, बाजना, गनहेदी, देवखेड़ा, तीराजपुर एवं पूंठ का चयन किया गया है. जिला कलेक्टर के नेतृत्व एवं निर्देशन में इन सभी गांव में विस्तृत कार्य योजना, डीपीआर, केएमएल फाइल कार्य, गांव का मानचित्रकरण एवं पावर प्रजेंटेशन कार्य पूरा किया जा रहा है.

डीपीआर मंजूर होने पर इन सभी गांव में स्वच्छता के अंतर्गत कार्य होंगे. जिससे गांव सुंदर स्वच्छ और निर्मल बनेंगे. इसी श्रंखला में गांव पूठ ग्राम पंचायत सिलावट में ग्रामीण जन समुदाय के साथ बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें महिलाओं एवं ग्रामीणों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया.

पढ़ें-धौलपुर में सर्दी का सितम, कड़ाके की ठंड के चलते किसानों की बढ़ी चिंता

इस अवसर पर ओडीएफ प्रभारी एवं राज्य संदर्भ व्यक्ति प्रमोद कुमार शर्मा ने कहा कि गांव के विकास एवं कार्यों के चयन में ग्रामीण समुदाय की भागीदारी अत्यंत आवश्यक है. साथ ही गांव के सभी लोगों से अपने महत्वपूर्ण सुझाव एवं अनुभव साझा करने का आग्रह किया. ब्लॉक कोऑर्डिनेटर महेश दुबे ने स्वच्छता गीत के माध्यम से स्वच्छता का महत्व बताया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details