दौसा. एक महीने की सियासी घटनाक्रम के बाद सोमवार को महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश दौसा पहुंची. जहां उन्होंने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में मंत्री भूपेश ने अधिकारियों को गरीब और किसानों को न्याय दिलाने के सख्त निर्देश दिए. साथ ही कोरोना काल में बेहतरीन कार्य करने वाले कोरोना वारियर्स का धन्यवाद ज्ञापित किया.
मंत्री ममता भूपेश पहुंची दौसा इस दौरान मंत्री ममता भूपेश ने पानी, बिजली और कृषि विभाग के अधिकारियों को किसानों की स्थिति को ध्यान में रखते हुए उन्हें तुरंत न्याय दिलाने को लेकर निर्देश दिए. ममता भूपेश ने बताया कि हमारी सरकार गरीबों को लाभ पहुंचाने और न्याय दिलाने के लिए कटिबद्ध है. जिसके चलते अधिकारियों की बैठक लेकर विभाग की योजनाओं की समीक्षा करते हुए गरीब किसानों को लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं.
मंत्री ममता भूपेश कोरोना काल में जिले में हुए कार्यों को लेकर जिले के सभी अधिकारियों, आमजन और भामाशाओं का धन्यवाद और अभिनंदन करते हुए कहा कि कोरोना काल में सभी लोगों ने बेहतरीन कार्य किया है. खासकर जिले के भामाशाह ने बहुत अच्छा कार्य किया है.
पढ़ेंःनागौर: ससुराल पक्ष ने जमीन विवाद को लेकर कार से दामाद को रौंदा, 5 पर हत्या का मामला दर्ज
उन्होंने लॉकडाउन में दौसा जिले को जैसे गोद ले लिया हो. जिले की गरीब आम जनता को किसी तरह की समस्या ना हो, इसके लिए उन्होंने बेहतरीन कार्य किया. कोरोना काल में हुए लॉकडाउन के दौरान हमारे कोरोना वरियर्स ने बहुत बेहतरीन कार्य किया है. हमारे कार्यकर्ताओं ने लोगों को घर-घर जाकर कोरोना से बचने के बारे में जानकारी दी. कोरोना को लेकर जागरूकता पैदा की. ऐसे में हमें आगे भी कोरोना से बचने के लिए कार्य करना है, इसके लिए अधिकारियों को भी सख्त निर्देश दे दिए गए हैं.