दौसा.शहर में चारों तरफ हो रहे अतिक्रमण को लेकर नगर परिषद की तरफ से महज खानापूर्ति किए जाने को लेकर जिला कलेक्टर ने खुद अधिकारियों को स्थाई रूप से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए. अब जिला कलक्टर के हस्तक्षेप के बाद हरकत में आया नगर परिषद प्रशासन. जिसके चलते जिला अस्पताल के आगे से लंबे समय से चले आ रहे अतिक्रमण को लेकर जिला कलेक्टर ने तकरीबन 9 अक्टूबर को जिला अस्पताल औरनगर परिषद आयुक्त को अस्पताल के आगे से पूरी तरह अतिक्रमण मुक्त करने के निर्देश दिए थे.
जिला कलेक्टर के निर्देश के बाद हटेगा अस्पताल के आगे का अतिक्रमण लेकिन नगर परिषद की सुस्त व्यवस्था के चलते 17 अक्टूबर गुरुवार को अस्पताल के आगे से अतिक्रमण हटाने का फैसला लिया है. हालांकि अस्पताल के आगे से पूर्व में भी नगर परिषद की ओर से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई है. लेकिन अतिक्रमणकारियों ने फिर से अतिक्रमण कर लिया. जिसको लेकर जिला कलेक्टर ने अस्पताल प्रशासन को भी पाबंद किया है कि अतिक्रमण हटाने के बाद उस जगह को पूरी तरह तैयार करवा कर उसको अस्पताल परिसर के कब्जे में ले.
पढ़ेंः दौसा में शिक्षक ने दोस्तों के साथ मिलकर नाबालिग छात्रा से किया दुष्कर्म
जिससे कि दोबारा अतिक्रमण नहीं किया जा सके. जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने बताया कि जिला अस्पताल के आगे हो रहे अतिक्रमण से अस्पताल के स्टाफ के अलावा आने जाने वाले लोगों को भी असुविधा हो रही थी. साथ ही अस्पताल परिसर में वाहन पार्किंग की भी कमी चल रही थी. जिसको लेकर अस्पताल के आगे हो रहे अतिक्रमण को हटाने के नगर परिषद जिला अस्पताल को निर्देश दिए गए. जिससे कि वहां पर अस्पताल के लिए पार्किंग बनाई जा सके. वह अस्पताल प्रशासन को भी उस जगह को खाली करने के बाद में अपने अंडर में लेने के निर्देश दिए हैं. जिससे दोबारा अतिक्रमण नहीं किया जा सके.
पढ़ेंः दौसा: मुर्शीदाबाद हत्याकांड को लेकर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
मामले को लेकर जिला परिषद के आयुक्त सुरेंद्र सिंह ने बताया कि कलेक्टर ने निर्देश दिए थे. उसके बाद नगर परिषद के एक्सीयन सहित 4 लोगों की टीम गठित कर अतिक्रमण हटाने के आदेश कर दिए गए. 17 अक्टूबर को जिला अस्पताल के आगे से पूरी तरह अतिक्रमण हटा दिया जाएगा.इसके लिए अस्पताल प्रशासन को भी बता दिया गया कि अस्पताल प्रशासन के व्यक्ति भी अतिक्रमण हटाते समय वहां मौके पर मौजूद रहे. सख्ती के साथ पूरा अतिक्रमण खाली करवा लिया जाएगा.यदि जरूरत पड़ी तो पुलिस प्रशासन से मदद ली जाएगी.