दौसा.गुर्जर नेता विजय बैंसला ने सोमवार को बड़ा बयान देते हुए कहा कि भारत जोड़ो यात्रा का गुर्जर समाज विरोध नहीं कर रहा है, बल्कि राज्य सरकार करवा रही है. उन्होंने राहुल गांधी से अपील करते हुए कहा कि हम भारत जोड़ो यात्रा का विरोध नहीं कर रहे हैं, आप की सरकार करवा रही है. आप अपनी सरकार को (Bainsla targets state govt on Bharat Jodo Yatra) संभालें.
गुर्जर नेता विजय बैंसला ने कहा कि सरकार धक्का लगा रही है ताकि हम विरोध करें. उन्होंने कहा कि सरकार 2019 में हुए समझौते को क्रियान्वित कर दे, तो बात ही खत्म हो जाएगी और कोई विरोध नहीं होगा. लेकिन राजस्थान की सरकार चाहती है विरोध हो. इसीलिए इस समझौते को अटका रखा है. बैंसला ने अशोक गहलोत सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वे भारत जोड़ो यात्रा का विरोध नहीं कर रहे हैं बल्कि उनसे करवाया जा रहा है.