दौसा.आगामी 6 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर दोनों ही नेशनल पार्टियां चाहे कांग्रेस हो या भाजपा प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. बात करें दौसा सीट की तो यहां दोनो पार्टियों भाजपा और कांग्रेस ने महिला प्रत्याशी को उम्मीदवार बनाया है.
कांग्रेस प्रत्याशी सविता मीणा अपने पति विधायक मुरारी लाल मीणा के साथ क्षेत्र में जनता को कांग्रेस के 4 महीने के कार्यकाल की खूबियां गिनाकर वोट की अपील कर रही हैं. वहीं भाजपा प्रत्याशी जसकौर मीणा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व राष्ट्रवाद के नाम पर जनता को भाजपा की तरफ मोड़ने में जुटी हैं. जसकौर मीणा के समर्थन में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने दौसा जिला मुख्यालय पर सभा कर भाजपा के समर्थन में वोट करने की अपील की है.
दौसा लोकसभा सीट पर महिला प्रत्याशीयों के बीच कड़ा मुकाबला कांग्रेस के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट क्षेत्र में कई बार सभा कर चुके हैं. दोनों ही पार्टियां मतदाता को अपने-अपने पक्ष में करने के लिए प्रयासरत हैं. दोनों प्रत्याशीयों के समर्थन में उनके पार्टी के दिग्गज नेता भी सभाएं कर रहे हैं.
कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में जहां पीसीसी चीफ उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट क्षेत्र में लगातार सभाएं जारी है. तो वहीं भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में प्रदेश से गुलाब चंद कटारिया, राजेंद्र राठौड़ सहित कई नेता क्षेत्र में दौरे कर रहे हैं. बहरहाल जसकौर मीणा और सविता मीणा दोनों ही अपनी जीत को लेकर आश्वस्त नजर आ रही हैं. हालांकि परिणाम का पता तो आगामी 23 मई को ही लगेगा कि जनता का विश्वास कौन जीत पाता है.