दौसा.सागर मोहल्ले से पहाड़ी के ऊपर स्थित नीलकंड महादेव मंदिर में चल रहे निर्माण कार्य में निर्माण सामग्री पहुंचाने के दौरान गुरुवार को नीचे लगा लोहे का झूला टूट कर एक मकान की दीवार से जा टकराया. बता दें कि देवगिरी पहाड़ी के नीचे सागर मोहल्ले से पहाड़ी के ऊपर स्थित नीलकंड महादेव मंदिर में चल रहे निर्माण कार्य के लिए निर्माण सामग्री पहुंचाने के लिए नीचे लोहे का उड़न खटोला नुमा झूला लगाया हुआ है. जिसमें रोड़ी, बजरी, सीमेंट इत्यादि निर्माण सामग्री भरकर लोहे के तार के सहारे उसे खींचकर ऊपर पहुंचाया जाता है.
बता दें कि हादसे के समय निर्माण कार्य जल रहा था, मजदूर उसमें रोडिया भरकर पहाड़ी पर पहुंचा रहे थे. इसी दौरान झूले का तार टूटने से वह बीच रास्ते से तेजी से वापस नीचे आया और सामने बने रईस खान के मकान से जाकर टकराया गया. जिससे मकान का दरवाजा टूटकर गिर गया. गनीमत यह रही कि घटना के वक्त झूले के सामने कोई नहीं आया और बड़ा हादसा होते-होते टल गया.