राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दौसा: शेख जमाल बाबा का 191वां उर्स का आगाज, 12 फरवरी को होगा समापन

दौसा में शेख जमाल बाबा का 191 वां उर्स का आगाज रविवार को किया गया. जो 9 से 12 फरवरी तक चलेगा. इस दौरान उर्स में  कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे.

By

Published : Feb 9, 2020, 11:28 PM IST

दौसा शेख जमाल बाबा उर्स,  Dausa news
शेखजमाल बाबा का 191 वां उर्स शुरू

दौसा. जिला मुख्यालय पर स्थित हिंदू-मुस्लिम एकता के प्रतीक माने जाने वाली शेख जमाल बाबा की दरगाह पर बाबा का 191 वां उर्स शुरू हुआ. इस दौरान शेख जमाल बाबा की दरगाह पर कव्वाली सहित कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे. ऐसा कहा जाता है कि शेख बाबा की दरगाह पर राजस्थान सहित यूपी और एमपी सहित कई राज्यों से जायरीन मन्नतें मांगने आते है.

शेखजमाल बाबा का 191 वां उर्स शुरू

पढ़ेंः दौसा : खेत पर किसान की संदिग्ध मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

दरगाह कमेटी के सदस्य मोहम्मद शाकिर ने बताया कि शेख जमाल बाबा की दरगाह पर जो भी लोग मन्नत मांगने आते हैं. वो पूरी हो जाती है. बता दें 4 दिन तक चलने वाले इस उर्स में जायरीनों के लिए लंगर चलाया जाता है, लोग अपनी मन्नत पूरी होने के बाद शेख जमाल बाबा की दरगाह पर चादर चढ़ाते हैं. हजारों की तादाद में उर्स के दौरान जायरीन बाबा के दरबार में माथा टेकते है और चादर चढ़ाते हैं. ऐसा कहा जाता है कि जयपुर और अलवर राजघराना भी शेख जमाल बाबा की दरगाह पर चादर चढ़ाने आया करते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details