दौसा.एसीबी का छापा पड़ने के बाद जेल गईं बांदीकुई एसडीएम पिंकी मीणा पर अपने पद का दुरुपयोग करने और रुतबे की वजह से बिजली विभाग के लाखों रुपए का बिल बकाया है. एसडीएम पिंकी मीणा रिश्वतखोरी के मामले में भले ही जेल चली गई हों. लेकिन उनके अब कई बकायदा सामने आने लगे हैं.
बांदीकुई एसडीएम पिंकी मीणा बिजली निगम से मिली जानकारी के अनुसार एसडीएम आवास पर कुल 1 लाख 25 हजार 154 रुपए का बिल बकाया है. इसमें पिंकी मीणा ने अपने आवास ही नहीं कार्यालय का भी 26 महीने से बिजली का बिल जमा नहीं करवाया, जिससे एसडीएम पिंकी मीणा के कार्यालय का बिल भी 2 लाख 70 हजार 470 रुपए का बकाया है. ऐसे में रिश्वतखोर एसडीएम के आवास और कार्यालय का बिल लाखों रुपए का बकाया है. सबसे बड़ी बात यह है कि एसडीएम के रुतबे के आगे बिजली विभाग के सभी अधिकारी मौन बने हुए हैं. कार्यालय और आवास पर लाखों रुपए का बिल बकाया होने के बाद भी बिजली विभाग ने उनके रुतबे के आगे कोई कार्रवाई नहीं की. बल्कि बिजली निगम के अधिकारी महज नोटिस देकर खानापूर्ति करते रहे हैं.
यह भी पढ़ें:SDM ट्रैप मामला: SHO के क्वार्टर में सरकारी मेहमान की तरह रहता था दलाल
बड़ी बात यह है कि यदि किसी आम उपभोक्ता का बिजली विभाग में 5 से 10 हजार रुपए बिल बकाया होता जाता है तो विभाग के कर्मचारी तुरंत उसका कनेक्शन काट देते हैं. लेकिन एसडीएम के रुतबे के आगे बिजली विभाग के अधिकारी भी मौन नजर आए, जिसके चलते उनके आवास और कार्यालय का लाखों रुपए का बिल बकाया है. रिश्वतखोर एसडीएम ने अपने रुतबे का दुरुपयोग करते हुए सरकारी महकमे का ही बकाया नहीं रखा, बल्कि एसीबी में ट्रैप होने के बाद कपड़ों की प्रेस, धुलाई करने वाले प्रिंटिंग प्रेस और कई और भी दुकानदारों के बिल बकाया हैं. लेकिन उनके रुतबे के आगे कोई पैसे मांगने नहीं आता नहीं आया.
यह भी पढ़ें:दौसा रिश्वतखोरी प्रकरण: FSL रिपोर्ट आने के बाद IPS मनीष अग्रवाल को किया जा सकता है गिरफ्तार
वहीं बिजली निगम के बकाया बिलों को लेकर बांदीकुई सहायक अभियंता गुलाब प्रसाद ने बताया कि एसडीएम कार्यालय और एसडीएम आवास का बिजली का बिल बकाया होने के चलते कई बार नोटिस भिजवाया गया. लेकिन फिर भी बिलों का भुगतान नहीं किया गया. वहीं निजी क्षेत्र में काम करने वाले लोग एसडीएम के रुतबे के आगे अपनी बकाया राशि के लिए मुंह भी नहीं खोल पाए.