राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दौसा: अपनी मांगों पर अड़े राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा, धरना दूसरे दिन भी जारी

विभिन्न मांगों को लेकर जिला कलेक्ट्रेट पर धरने पर बैठे राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा का धरना प्रदर्शन शनिवार को भी जारी रहा. रात भर कड़ाके की ठंड में अपनी विभिन्न मांगों को लेकर किरोडी लाल मीणा जिला कलेक्ट्रेट के मुख्य दरवाजे पर डटे रहे.

Rajya Sabha MP Kirori Lal Meena protest, dausa latest hindi news
राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा...

By

Published : Jan 23, 2021, 3:45 PM IST

दौसा. विभिन्न मांगों को लेकर जिला कलेक्ट्रेट पर धरने पर बैठे राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा का धरना प्रदर्शन शनिवार को दूसरे दिन भी जारी है. रात भर कड़ाके की ठंड में अपनी विभिन्न मांगों को लेकर किरोडी लाल मीणा जिला कलेक्ट्रेट के मुख्य दरवाजे पर डटे रहे. इससे पूर्व राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने पूर्व में शुक्रवार को सैकड़ों लोगों के साथ जिला कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन शुरू किया था.

राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा का धरना प्रदर्शन शनिवार को भी जारी रहा...

उन्होंने अपनी कई मांगों को लेकर जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा था. लेकिन, अपनी मांगों को पूरा करवाने के लिए उसके बाद करोड़ी लाल मीणा कलेक्ट्रेट के बाहर धरने पर बैठ गए. हालांकि, इस बीच उनकी जिला कलक्टर पुलिस अधीक्षक से वार्ता भी हुई, लेकिन वार्ता असफल रहने पर उनका धरना लगातार दूसरे दिन भी जारी है. मामले को लेकर राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने बताया कि उच्च अधिकारियों से हुई वार्ता को लेकर अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने उनकी बात आगे उच्च स्तर पर पहुंचा दी है.

पढ़ें:श्रीगंगानगर: कृषि कानूनों के विरोध में रवाना हुआ किसानों का जत्था, दिल्ली कूच की तैयारी

राज्यसभा सांसद डॉ. किरोडी लाल मीणा में बताया कि ग्राम पंचायत सरपंचों को वित्तीय अधिकार बहाल करने, कृषि कनेक्शनों पर मिलने वाली सब्सिडी चालू करने, बिजली बिलों पर लगने वाले फ्यूल चार्ज को हटाने, आईपीएस मनीष अग्रवाल को गिरफ्तार करने सहित करीब आधा दर्जन मांगों को लेकर सांसद किरोड़ी लाल मीणा अनिश्चितकालीन धरने पर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details