राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दौसा में पुजारी की मौत: राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने कहा- मंदिर माफी की जमीन पुजारी के परिजनों को देने तक जारी रहेगा धरना - दौसा न्यूज

दौसा में पुजारी की मौत मामले में राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा 5 दिनों से धरने पर बैठे हैं. किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि जब तक अतिक्रमण को हटा कर मंदिर माफी की जमीन पुजारी के परिजनों को नहीं दी जाती तब तक धरना जारी रहेगा.

kirodi lal meena, priest death in dausa
दौसा में पुजारी की मौत

By

Published : Apr 7, 2021, 5:37 PM IST

दौसा. जिले के महुआ उपखंड के टिकरी गांव के पुजारी शंभू शर्मा की मौत के मामले में राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा का धरना प्रदर्शन लगातार बुधवार को पांचवें दिन भी जारी रहा. अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे राज्यसभा सांसद ने कहा कि जब तक मंदिर के पुजारी की जमीन पर किए गए अतिक्रमण को हटा कर मंदिर माफी की जमीन पुजारी के परिजनों को नहीं दी जाती तब तक धरने पर बैठे रहेंगे.

पढे़ं:दौसा में पुजारी की मौत का मामला, शव के साथ सांसद किरोड़ी लाल मीणा का 3 दिनों से धरना जारी

मामले में कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने रजिस्ट्री करने वाले तहसीलदार को एपीओ कर दिया व अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस की टीमें गठित कर दी हैं. किरोड़ी लाल मीणा सैकड़ों ग्रामीणों के साथ धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि प्रशासन के साथ वार्ता हुई है, जिसमें दोषी तहसीलदार को सस्पेंड करने व अपराधियों को गिरफ्तार करने व मंदिर माफी की जमीन पर फर्जी तरीके से पट्टे बनवाकर अतिक्रमण कर बनाई गई दुकानों को तोड़कर जमीन मंदिर माफी को सुपुर्द करने को लेकर चर्चा हुई.

दौसा में पुजारी की मौत का मामला

सांसद ने कहा कि प्रशासन ने तहसीलदार को ससस्पेंड नहीं किया बल्कि उसे एपीओ किया है और अपराधियों के लिए पुलिस टीमें बनाई गई हैं. लेकिन मुख्य मुद्दा जो है वह अवैध तरीके से अतिक्रमण कर बनाई गई दुकानों का है. अगर दुकानों को तोड़कर मंदिर माफी की जमीन पुजारी के परिजनों को नहीं दी गई तो धरना जारी रहेगा.

जिला कलेक्टर पीयूष समारिया ने बताया कि किरोड़ी लाल मीणा व उनके प्रतिनिधिमंडल से सकारात्मक वार्ता हुई है. जिसके बाद तहसीलदार को एपीओ कर दिया गया है. वहीं अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस की टीमें रवाना कर दी गई हैं. दूसरे एंगल पर भी जांच की जा रही है. जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details