दौसा.जिले में पेट्रोल व डीजल की बढ़ती कीमतों के साथ ही फूटा कांग्रेस में रोष, जिसके चलते सोमवार को दर्जनों कांग्रेसियों ने एकत्रित होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारेबाजी की. नारेबाजी करते हुए राष्ट्रपति के नाम पेट्रोल व डीजल के बढ़ते दामों को कम करवाने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपा गया है.
दौसा में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ प्रदर्शन वहीं सोमवार को कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामजीलाल ओढ़ के नेतृत्व में दौसा विधायक मुरारी लाल मीणा व बांदीकुई विधायक जीआर खटाणा सहित दर्जनों कांग्रेसियों ने जिला कलेक्ट्रेट पर धरना-प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान दौसा विधायक मुरारी लाल मीणा ने पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि जब से केंद्र सरकार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बने हैं, तब से पेट्रोल-डीजल के दाम दिन-प्रतिदिन दिन बढ़ते ही जा रहें हैं.
पढ़ें:'अनलॉक-2.0' में जयपुर एयरपोर्ट से शुरू हो सकती हैं 11 नई फ्लाइटें, जानें
नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने से पहले डीजल पेट्रोल के दामों में तकरीबन 25 से 28 रुपये तक की कमी थी, लेकिन केंद्र सरकार में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद से पेट्रोल डीजल के दाम दिन-ब-दिन बढ़ते ही जा रहें हैं. वहीं मीणा ने कहा कि इस समय फैक्ट्रियां बंद हो गई हैं, जिससे लोगों के सामने रोजगार का संकट खड़ा हो गया है.
महंगाई दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है, ऐसे में आम आदमी के सामने रोजगार व महंगाई को लेकर कठिन समस्या उत्पन्न हो गई हैं. लेकिन प्रधानमंत्री उसके बावजूद भी देश में महंगाई बढ़ाते ही रहें हैं. बांदीकुई विधायक जीआर खटाणा ने यह भी कहा कि पेट्रोल व डीजल के बढ़ते दामों से आम आदमी व मध्यमवर्गीय परिवार पूरी तरह से प्रभावित हो रहा है.