राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

परेड के साथ पुलिस दिवस समारोह का हुआ समापन - पुलिस दिवस

दौसा में तीन दिवसीय पुलिस दिवस समारोह का आयोजन किया. जिसका समापन सोमवार को पुलिस अधीक्षक प्रहलाद कृशनिया की परेड सलामी के साथ हुआ.

पुलिस दिवस समारोह का समापन

By

Published : May 27, 2019, 9:58 AM IST

दौसा. पुलिस दिवस के मौके पर तीन दिवसीय आयोजित पुलिस दिवस समारोह का समापन सोमवार को पुलिस अधीक्षक प्रहलाद कृशनिया की परेड सलामी के साथ हुआ. इस समारोह में पुलिस की ओर से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए. जिसमें पुलिस अधीक्षक से लेकर जिले के सभी थाना प्रभारी और पुलिसकर्मियों ने भाग लिया.

पुलिस अधीक्षक प्रहलाद कृशनिया ने बताया कि पुलिस महानिदेशक की तरफ से पुलिस दिवस आयोजित करने के निर्देश मिले थे.जिसके चलते पहले दिन सभी पुलिसकर्मियों के ऑफिस और पुलिस लाइन की साफ-सफाई की. दूसरे दिन पुलिस की तरफ से सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए.

पुलिस दिवस समारोह का समापन

वहीं अंतिम दिन पुलिस लाइन में पुलिस परेड और सीएलजी की सदस्यों से मुलाकात कर शहर की समस्याएं और व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की गई. एसपी ने बताया कि जिन पुलिसकर्मियों का उत्तम सेवा में सम्मानित होने के लिए चयन किया गया था. उनको आईजी की ओर से सम्मानित किया जाएगा. जिन्हें संभाग स्तरीय समारोह में भिजवा दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details