दौसा. पूरा विश्व कोरोना जैसी महामारी से निजात पाने के लिए जंग लड़ रहा है. प्रदेश के मुख्यमंत्री आए दिन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के सभी जिला कलेक्टरों से कोरोना को लेकर जिले का फीडबैक लेते रहते हैं.
पत्रकारों का बीमा करवाने की मांग ऐसे में कोरोना महामारी से जंग लड़ने वाले सभी सरकारी कार्मिकों को राज्य सरकार ने इंश्योरेंस का तोहफा देकर उनकी हौसला अफजाई की है. जिसको लेकर महुआ विधायक ओमप्रकाश हुडला ने सरकार का आभार जताते हुए कहा कि संविधान के चौथे स्तंभ मीडिया कर्मियों के इंश्योरेंस की मांग की है.
पढ़ें-दौसाः जिला प्रशासन ने लोगों से की अपील, कहा- लॉकडाउन में गरीब लोगों की भी करें परवाह
महुआ विधायक ओमप्रकाश हुडला ने कहा कि सरकार ने की सभी सरकारी कार्मिकों के इंश्योरेंस की घोषणा की है लेकिन, इस महामारी से निपटने की जंग में हमारे साथ देश के चौथा स्तंभ मीडिया कर्मियों और हमारे पत्रकार साथी, जो की इलेक्ट्रॉनिक मीडिया या प्रिंट मीडिया के माध्यम से की शहर गांव ढाणी जाकर लोगों को कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए जागरूक कर रहे हैं, आम जनता तक सही जानकारी पहुंचा रहे हैं, ये भी खतरों से खेल रहे हैं.
इसलिए पत्रकारों के परिवार को भी राहत देने के लिए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से अपील करता हूं कि पत्रकारों का भी बीमा करवा कर इन्हें भी राहत दी जाए, जिससे सभी पत्रकार बेहिचक जाकर कवरेज कर लोगों को सही जानकारी देते रहें.