राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कांग्रेस सरकार ने टूटी सड़कों के पैबंद तक नहीं लगाए - सांसद जसकौर मीणा - प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना

दौसा में शुक्रवार को सांसद जसकौर मीणा शहर में एक कृषि मंडी रोड का शिलान्यास करने पहुंची. इस दौरान मीणा ने कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने टूटी सड़कों को भी सही नहीं करवाया. यहां तक की सरकार से टूटी सड़कों के पैबंद तक नहीं लगे.

दौसा की ताजा हिंदी खबरें,Foundation Stone of Krishi Mandi Road
सांसद जसकौर मीणा ने कांग्रेस सरकार पर साधा निशाना

By

Published : Jan 8, 2021, 10:46 PM IST

दौसा.जिले में शुक्रवार को सांसद जसकौर मीणा ने शहर में बनी एक रोड का शिलान्यास किया. इस दौरान सांसद ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा. जिला मुख्यालय पर शहर के कृषि मंडी रोड का शिलान्यास करते हुए सांसद जसकौर मीणा ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने टूटी सड़कों को भी सही नहीं करवाया. यहां तक की सरकार से टूटी सड़कों के पैबंद तक नहीं लगे.

सांसद जसकौर मीणा ने कांग्रेस सरकार पर साधा निशाना

वहीं, शुक्रवार को दौसा सांसद जसकौर मीणा ने शहर के बीचो-बीच बने एक किलोमीटर लम्बी मंडी रोड का शिलान्यास किया. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए सांसद जसकौर मीणा ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत गांव को शहरों से जोड़ने के लिए एक ग्राम पंचायत को दूसरी ग्राम पंचायत से जोड़ने के लिए भाजपा सरकार ने सड़कों के जाल बिछाए थे, लेकिन कांग्रेस सरकार से 2011 में बनी उन सड़कों के पैबंद तक नहीं लगे, सड़कें पूरी तरह टूट चुकी है. कई जगहों पर तो सड़कों का नामोनिशान तक नहीं रहा, लेकिन राजस्थान सरकार नई सड़के बनवाना तो दूर पुरानी बनी सड़कों की मरम्मत भी नहीं करवा पाई.

पढ़ें-निजी शिक्षण संस्थानों ने स्कूल खोलने की गाइडलाइन का किया विरोध..कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

केंद्र की भाजपा सरकार ने एक बार फिर उन टूटी हुई सड़कों की मरम्मत का काम शुरू किया है. जिसमें अकेले दौसा संसदीय क्षेत्र में ही केन्द्र सरकार ने 160 करोड़ रुपए सड़कों के शिलान्यास के लिए दिए हैं. वहीं, अकेले दौसा जिले में टूटी हुई सड़कों की मरम्मत के लिए केंद्र सरकार ने 92 करोड़ रुपए जारी की है, जिससे कि सभी सड़कों की मरम्मत करवाई जा रही है टूटी सड़कों की एक बार फिर से केंद्र सरकार ने मरम्मत कार्य कराया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details