राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दौसा: नर्सिंग छात्रों ने अगली कक्षा में पदोन्नत करने की उठाई मांग, सौंपा ज्ञापन - नर्सिंग कर्मियों ने दिया ज्ञापन

दौसा में नर्सिंग छात्रों ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. इसमें नर्सिंग छात्रों ने मांग की है कि सरकार ने कोविड-19 के दौरान उन्हें आगे कर काम लिया गया. जिसके बाद छात्रों को अगली कक्षा में प्रमोशन नहीं दिया जा रहा है. ऐसे मेें उन्हें अगली कक्षा में प्रमोट किया जाए.

दौसा न्यूज, राजस्थान न्यूज, dausa news, rajasthan news
नर्सिंग कर्मी प्रमोशन के लिए खा रहे धक्के

By

Published : Oct 12, 2020, 3:34 PM IST

दौसा.जिले में नर्सिंग छात्रों का प्रमोशन रुकने से नाराज छात्रों ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. इसमें नर्सिंग छात्रों का कहना है कि कोविड-19 के दौरान उन्हें आगे कर काम लिया गया. उनका कहना है कि महाविद्यालय स्तर में सभी नर्सिंग कक्षाओं को प्रमोट कर दिया गया है लेकिन इंडियन नर्सिंग काउंसिल के आदेश के बावजूद नर्सिंग छात्रों को अगली कक्षा में प्रमोशन नहीं दिया जा रहा है.

नर्सिंग छात्र नेता दीपक गुर्जर ने बताया कि इंडियन नर्सिंग काउंसिल ने 1 जुलाई 2020 को कोरोना महामारी को देखते हुए नर्सिंग छात्रों को आगामी कक्षा में प्रमोट करने के आदेश जारी किए थे. जिसके बाद इंडियन नर्सिंग काउंसिल के आदेशों पर संज्ञान लेते हुए अन्य राज्यों में नर्सिंग छात्रों को आगामी कक्षा में प्रमोट भी कर दिया गया था.

पढ़ें:कब्रगाह बना कुआं! 15 दिन बाद भी कुएं से नहीं निकाला जा सका मजदूर का शव, रिपोर्ट में खतरनाक बताया कुएं में उतरना

वहीं राजस्थान में आरयूएचएस और आरएनसी ने नर्सिंग छात्रों ने अपनी जान जोखिम में डालकर कोरोना महामारी में घर-घर जाकर सर्वे करने के बाद उनका कोर्स पूरा नहीं हुआ है. बावजूद इसके सरकार उन्हें अगली कक्षा में प्रमोट नहीं कर रही है. ऐसे में छात्रों का भविष्य अधर में लटका हुआ है जिसके चलते छात्रों ने जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर उनको अगली कक्षा में जाने की मांग की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details