दौसा.दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस हाईवे को लेकर किसानों के मुआवजे की लंबे समय से चली आ रही मांग ने गुरुवार को बड़े आंदोलन का रूप ले लिया. राज्यसभा सांसद डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा के नेतृत्व में गुरुवार को दौसा के किसानों ने नींदड़ की तरह जमीन समाधि ले ली. सैकड़ों की तादाद में महिला, पुरुषों ने हाईवे में मुआवजे की मांग को लेकर जिले के लाडली के बास गांव में जमीन समाधि ले ली.
दौसा: मुआवजे की मांग को लेकर सांसद किरोड़ी लाल मीणा के नेतृत्व में किसानों की 'भूमि समाधि' - rajasthan hindi news
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस हाईवे में आने वाली किसानों की जमीन के मुआवजे को लेकर लंबे समय से चले आ रहे किसानों के आंदोलन ने गुरुवार को विकराल रूप धारण कर लिया. राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा के नेतृत्व में गुरुवार को सैकड़ों की तादाद में किसानों ने महिला, पुरुषों और बच्चों को साथ में लेकर जमीन समाधि ले ली. इस दौरान सत्याग्रह कर रहे डॉ. किरोड़ी लाल मीणा से ईटीवी भारत ने बात की.
जमीन की असल कीमत से भी मुआवजा: किरोड़ी
इस आंदोलन को लेकर राज्यसभा सांसद डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा का कहना है कि एक्सप्रेस हाईवे निर्माण में सरकार द्वारा जो किसानों को मुआवजा दिया जा रहा है, वह उनकी जमीन की असल कीमत से भी कम है. ऐसे में किसान की जमीन भी जा रही है और उसे पर्याप्त मुआवजा भी नहीं मिल रहा. जिससे किसान जमीन जाने के बाद कहीं का भी नहीं रहेगा, इसलिए किसानों को उनकी जमीन का पर्याप्त मुआवजा दिलाने के लिए यह जमीन समाधि का आंदोलन किया जा रहा है.
पढ़ें-सरपंच के गंभीर आरोप, सांसद किरोड़ी लाल मीणा सहित 6 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज
किसानों की समस्या सबसे पहले: किरोड़ी
राज्यसभा सांसद किरोड़ी मीणा का कहना है कि केंद्र सरकार के प्रतिनिधि होने के बावजूद किसानों की समस्या उनके लिए सबसे पहले हैं, इसलिए वो किसानों के आंदोलन के साथ जुड़े हैं और हमेशा किसानों की प्राथमिकता उनके लिए सर्वोपरि रहेगी. जब तक सरकार किसानों के मुआवजे की मांग को स्वीकार नहीं कर लेती तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा. मीणा का कहना है कि उन्हें उम्मीद है कि सरकार किसानों की मांग को जल्दी ही पूरी करेगी.