दौसा. शनिवार से शारदीय नवरात्रों की शुरुआत होने के साथ-साथ घर-घर में मां दुर्गा की पूजा के लिए घट स्थापना की गई. ऐसी मान्यता है कि नवरात्र के दौरान 9 दिन के लिए मां दुर्गा स्वर्ग से धरती पर आती है. जिसके चलते लोगों ने अपने घरों में माता की चौकी सजाकर माता को प्रसन्न करने के लिए फूल-माला, गुलाब, इत्र, फल-फूल और पंचमेवा का भोग लगाकर माता की पूजा अर्चना शुरू की.
पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा के साथ लोगों ने घर-घर में घट स्थापना की. पूजा में लाल कपड़े का बहुत अधिक महत्व माना जाता है. इसलिए माता की चौकी पर लाल कपड़ा बिछाकर और लाल कपड़े लपेट कर घटस्थापना की गई. शनिवार से 9 दिन के लिए लोगों ने व्रत उपवास शुरू कर दिए. ऐसे में अब नवरात्र करने वाले लोग माता की पूजा से पहले अन्न-जल ग्रहण नहीं करेंगे और 9 दिन के लिए एक समय भोजन कर पूरी तरह व्रत उपवास रखेंगे. जिसके चलते जिला मुख्यालय पर भी लोगों ने घर-घर में माता की पूजा के लिए घट स्थापना की शहर के बीचों-बीच बने दुर्गा मंदिर में 9 दिन तक माता के अलग-अलग सिंगार होंगे.