दौसा.आज यानी मंगलवार को मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां करीब पांच महीने की कन्या भ्रूण कचरे के पात्र में मिला. सुबह जब सफाईकर्मी वेस्ट कचरा डिस्पोजल के लिए गया तो वहां एक दवा के कार्टून में भ्रूण पड़ा हुआ था, जिसकी सूचना पुलिस और अस्पताल प्रशासन को दी गई.
सूचना पर कोतवाली पुलिस और प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. दीपक शर्मा मौके पर पहुंचे. जब भ्रूण की जांच की तो वह कन्या भ्रूण निकला और उसकी उम्र करीब पांच महीने बताई गई. बाल रोग विशेषज्ञों का कहना है भ्रूण करीब 5 महीने का है और अबॉर्शन वाला मैटर नहीं है. यह मिनी डिलीवरी का मामला है. फिलहाल, पुलिस और अस्पताल प्रशासन पूरे मामले की जांच में जुटा हुआ है. साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं, ताकि कन्या भ्रूण को कचरा पात्र में डालने वाले लोगों का पता चला सके.