दौसा. प्रेम प्रसंग से नाराज होकर बेटी की हत्या करने के मामले में पुलिस ने आरोपी मृतका के पिता सहित 8 लोगों को गिरफ्तार किया है. दौसा कोतवाली थाना प्रभारी सुगन सिंह ने बताया कि लिव इन रिलेशन में रह रही लड़की का अपहरण कर उसकी गला घोंट कर हत्या करने के मामले में मृतका के पिता सहित सात अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
गौरतलब है कि कोतवाली थाना क्षेत्र में शादी के कुछ दिनों बाद ही लड़की अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई थी और कोर्ट से प्रोटेक्शन लेकर लिव इन रिलेशन में अपने प्रेमी के घर रह रही थी. लेकिन 1 मार्च को लड़की के परिजनों ने उसके प्रेमी के घर पर हमला बोलकर तोड़फोड़ करते हुए उसका अपहरण कर लिया. जिसको दौसा पुलिस ढूंढती रही, लेकिन 4 मार्च अलसुबह लड़की की हत्या की सूचना मिली.