दौसा.नगर निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस पार्टियों ने मंथन शुरू कर दिया है. दोनों पार्टियां वार्ड में अपने-अपने मजबूत प्रत्याशियों को तलाशने में जुटी हैं. निकाय चुनाव-2020 के लिए टिकट वितरण को लेकर कांग्रेस के दौसा चुनाव प्रभारी विधायक अमीन कागजी और दौसा विधायक मुरारी लाल मीणा ने टिकट वितरण को लेकर मंथन किया.
दौसा में नगर निकाय चुनाव को लेकर मंथन साथ ही चुनाव प्रभारी ने दौसा, बांदीकुई, लालसोट का दौरा कर दौसा जिले में तीनों निकाय चुनाव में टिकट वितरण की रूपरेखा बनाई. जिसके बाद भाजपा पर निशाना साधते हुए कांग्रेस प्रभारी अमीन कागजी ने कहा कि निकाय चुनाव को लेकर भाजपा के कई बड़े नेता जयपुर से आकर दौसा में डेरा डाले हुए हैं. वह कई तरह की झूठी बातें करके जनता को बरगलाने में लगे हुए हैं, लेकिन बावजूद इसके हालात यह हैं कि कई वार्ड में भाजपा को टिकट के लिए प्रत्याशी नहीं मिल रहे हैं.
ऐसे में जिले की एक नगर परिषद में दोनों नगर पालिकाओं में कांग्रेस का बोर्ड बनना तय है. पिछले 2 साल के कार्यकाल को देखते हुए जनता ने फैसला कर लिया कि शहरी सरकार भी अब कांग्रेस की ही बनेगी. वहीं, दौसा विधायक मुरारी लाल मीणा ने कहा कि इस बात को जनता समझ चुकी है कि गरीब, किसान व दलितों के हित में कांग्रेस सरकार है.
पढ़ें:पंचायत चुनाव: प्रतापगढ़ में पहले चरण का चुनाव हुआ संपन्न...लोगों ने जमकर की वोटिंग
ऐसे में 2 वर्ष के सरकार के विकास की योजनाओं को ध्यान में रखते हुए जनता पूर्ण बहुमत से कांग्रेस के साथ है और जिले के तीनों निकायों में कांग्रेस का बोर्ड बनेगा. उन्होंने कहा कि पार्टी के सच्चे कार्यकर्ता को टिकट दिया जाएगा. इस दौरान विधायक मुरारी लाल मीणा ने स्पष्ट रूप से चेतावनी देते हुए कहा कि यदि टिकट सूची जारी होने से पहले कोई कांग्रेस का कार्यकर्ता कांग्रेस पार्टी के अलावा निर्दलीय रूप से आवेदन करता है तो उस को टिकट नहीं मिलेगा.