राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दौसाः ट्रक लूट मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार - truck robbery case in Dausa

दौसा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हाईवे लूट मामले में चार लुटेरों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि लूटे गए ट्रक में 1400 कार्टून बीयर रखी हुई थी, जिनकी बाजार की कीमत करीब 18 लाख रुपए थी.

दौसा में ट्रक लूट के आरोपी गिरफ्तार, Truck robbery accused arrested in Dausa
दौसा में ट्रक लूट के आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Feb 6, 2021, 10:34 PM IST

दौसा.जिले के कोतवाली थाना पुलिस ने हाईवे लूट मामले में चार लुटेरों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि शुक्रवार रात ही इन चार बदमाशों ने बीयर से भरे एक ट्रक को लूट लिया था. जिसकी सूचना पुलिस को मिली, तो रात को ही पुलिस ने जिले भर में नाकाबंदी कराई.

दौसा में ट्रक लूट के आरोपी गिरफ्तार

नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने लुटे हुए ट्रक और स्कॉर्पियों का पीछा किया, जहां पुलिस ने सिकंदरा थाना क्षेत्र में लुटे हुए बीयर से भरे ट्रक को जब्त कर लिया और दो आरोपियों को भी इस मामले में गिरफ्तार किया. इसके बाद पुलिस ने बदमाशों की कार का पीछा किया और महुआ थाना इलाके से बदमाशों की कार को भी जब्त कर लिया और उसमें बैठे दो बदमाशो को गिरफ्तार कर लिया.

साथ ही कार में बंधक बनाए गए ट्रक चालक बद्री लाल गुर्जर को भी सुरक्षित छुड़ा लिया. इस ट्रक लूट मामले में पुलिस ने भंवर सिंह, रोहित, भानाराम और हितेश नामक आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि अंग्रेजी बीयर से भरा यह ट्रक अलवर से बूंदी जा रहा था.

पढ़ें-अन्नदाता से बजट सुझाव : बैठक में गूंजा किसान आंदोलन का मुद्दा...एक सुर में तीनों कृषि कानून वापस लेने की मांग

इसी दौरान दौसा कोतवाली थाना क्षेत्र के आरटीओ ऑफिस के समीप यह लूट की वारदात हुई. इस ट्रक में 1400 कार्टून बीयर रखे हुए थे, जिनकी बाजार की कीमत करीब 18 लाख रुपए थी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस लूट की वारदात को कुछ ही घंटों में पर्दाफाश कर दिया और चार आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details