दौसा.पुलिस अधिक्षक प्रहलाद कृष्णिया ने बताया कि बढ़ती चोरियेों को लेकर कोतवाल गणपत राम चौधरी व साइबर सेल के इंचार्ज नरेश कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर चोरों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की. जिसमें टीम को सफलता हाथ लगी है. वाहन चोरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया. चोरों के पास से एक बोलरो, 20 मोटरसाइकिल , 2 चेचिस और दो चाबियां भी बरामद हुई है. जिससे वह लॉक तोड़कर वाहन चुराते थे.
दौसा में 3 वाहन चोर गिरफ्तार...20 मोटरसाइकिल, 1 बोलरो और 2 चेचिस बरामद - चोर
जिले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई का मामला सामने आया है. दौसा कोतवाली पुलिस ने 20 मोटरसाइकिल सहित एक पिकअप को बरामद कर तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया.
इस पूरे मामले को लेकर कोतवाल गणपत राम चौधरी ने बताया कि वाहन चोर मुकेश वह विश्राम दौसा जिले के लवण थाना क्षेत्र के अनतपुरा गांव के रहने वाले हैं. वहीं इनका तीसरा साथी समसुद्दीन बस्सी चित्तौड़गढ़ जिले का निवासी है. तीनों ही शातिर वाहन चोर हैं.
यह तीनों अलग-अलग जिलों से वाहन चुरा कर उन्हें अलग-अलग जिलों में बेचने का कार्य करते हैं. इनके पास से एक बोलेरो कैंपर, 5 अपाचे मोटरसाइकिल, पल्सर 13 हीरो होंडा, 2 मोटरसाइकिलों के खुले हुए चेचिस बरामद हुए हैं. फिलहाल मामले में चोरों से पुछताछ जारी है.