चूरू. जिले के भालेरी थाना अंतर्गत गांव बिकाशी में ऐसा मामला सामने आया है जो कानून के दुरुपयोग किए जाने को भी उजागर करता है. गांव बिकाशी के 35 वर्षीय युवक ने पानी के कुंड में कूदकर अपनी जान इसलिए दे दी क्योंकि ससुराल पक्ष उसे परेशान कर रहा था. रविवार देर शाम युवक ने घर में ही बने कुंड में कूदकर अपनी जान दे दी.
दहेज प्रताड़ना मामले में ससुराल पक्ष के लोग मांग रहे थे 5 लाख, युवक ने कुंड में कूदकर दे दी अपनी जान - दहेज न्यूज
चूरू के गांव बिकाशी के 35 वर्षीय युवक ने पानी के कुंड में कूदकर अपनी जान दे दी. मृतक युवक के परिजनों ने दहेज मामले में ससुराल पक्ष पर जेल भेजने की धमकी देने का आरोप लगाया है. मृतक पर ससुराल पक्ष ने दहेज प्रताड़ना का मुकदमा कर रखा था. उसी मामले को रफा-दफा करने के लिए ससुराल पक्ष मृतक युवक से 5 लाख रुपए की मांग कर रहा था.
पढ़ें: छात्रसंघ चुनाव की तारीख शीघ्र होगी घोषित : मंत्री भंवर सिंह भाटी
मृतक युवक के परिजनों ने दहेज मामले में ससुराल पक्ष पर जेल भेजने की धमकी देने का आरोप लगाया. परिजनों का कहना है कि मृतक युवक पर ससुराल पक्ष ने दहेज प्रताड़ना का मुकदमा कर रखा था. उसी मामले को रफा-दफा करने के लिए ससुराल पक्ष मृतक युवक से 5 लाख रुपए की मांग कर रहा था. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कुंड से बाहर निकलवाया और मृतक के शव को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. जहां सुबह शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा.