चूरु. जिले की सरदारशहर तहसील के गांव शिमला में एक प्रेमी युगल ने गांव के ही कुंड में कूद कर आत्महत्या करली. सूचना पर मौके पर पहुंची भानीपुरा पुलिस ने दोनों शव को कुंड से बाहर निकलवाकर अपने कब्जे में ले लिया.जिसके बाद पुलिस दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए राजकीय अस्पताल सरदारशहर लेकर आई. जिसके बाद चिकित्सकों ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम किया.
चूरू में विवाहिता ने प्रेमी के साथ कुंड में लगाई छलांग...मौत - महिला
जिले की सरदारशहर तहसील के गांव शिमला में एक प्रेमी युगल ने गांव के ही कुंड में कूद कर आत्महत्या करली. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया.मामले में भानीपुरा थानाधिकारी मलकीयत सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है. 30 साल की मृकर युवती मीरा शिमला गांव की बहू थी और इसके तीन बच्चे भी हैं जबकि युवक श्योदान जो कि अविवाहित है और शिमला गांव का ही निवासी है. प्रेम प्रसंग के चलते दोनों ने कुंड में कूदकर खुदकुशी कर ली.फिलहाल भानीपुरा पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.पूरा मामला भानीपुरा थाना गांव शिमला का है.