चूरू.सरदारशहर में शुक्रवार को एक निर्माणधीन भवन की छत गिरने से करीब आधा दर्जन से अधिक मजदूर घायल हो गए. घायल मजदूरों को सरदारशहर के प्राथमिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. 5 मजदूरों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद चूरू जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है. अन्य घायलों का सरदारशहर अस्पताल में उपचार चल रहा है.
पढ़ें:ठेकेदार ने इंजीनियर को धनतेरस पर मिठाई के डिब्बे में दी 1 लाख रुपये की रिश्वत, ACB ने दोनों को दबोचा
कैसे हुआ हादसा...
सरदारशहर के इच्छापूर्ण बालाजी मंदिर के पास कुबेर हाउस में आरसीसी की छत डाली जा रही थी. इस दौरान करीब 24 से 25 मजदूर वहां काम कर रहे थे. छत को सपोर्ट देने के लिए नीचे बल्लियां लगाई हुई थी जो टूट गए और आरसीसी की यह छत काम कर रहे मजदूरों पर गिर गई. हादसे में आधा दर्जन से अधिक मजदूरों के घायल होने की सूचना है. जिनमें से 5 मजदूरों को गंभीर घायल होने के चलते प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. अधिकतर घायल मजदूर बंगाल के बताए जा रहे हैं.
सरदारशहर में निर्माणाधीन छत गिरी इससे पहले जोधपुर में भी फैक्ट्री की निर्माणाधीन दीवार गिरने से 8 मजदूरों की मौत हो गई थी. लगातार हो रहे इस तरह के हादसों के बाद सवाल खड़े हो रहे हैं कि क्या कंस्ट्रक्शन साइटों पर सुरक्षा के तमाम उपाय किए जा रहे हैं या नहीं क्योंकि अधिकतर जगह लापरवाही से काम होता है और थोड़ी सी चूक होने पर मजदूरों को जान से हाथ धोना पड़ता है.