रतनगढ़ (चूरू).रतनगढ़ में बुधवार दोपहर सड़क हादसा हुआ है. एक तेज रफ्तार से जा रहे अनियंत्रित रोडवेज बस चालक ने बाइक सवार दो युवकों को अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में दोनों युवकों को मौके पर ही मौत हो गई.
अनियंत्रित रोडवेज बस ने बाइक सवार को मारी टक्कर जानकारी के मुताबिक, जयपुर से गंगानगर जा रही रोडवेज की बस सालासर फंटा के पास पहुंची, तो वह अनियंत्रित हो गई और नेशनल हाईवे- 11 पर स्थित पुजारी पेट्रोल पंप की दीवार में जा घुसी. दीवार के पास ही खड़े बाइक पर सवार दो युवक बस की चपेट में आ गए और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची रतनगढ़ पुलिस और आसपास के लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों युवकों को बस के नीचे से निकाला और राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया. जहां पर चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.
यह भी पढ़ें:चूरू: सांडवा-बीदासर सड़क मार्ग पर बोलेरो और ट्रैक्टर की टक्कर, 2 की मौत, 9 घायल
बता दें कि, छाबड़ी मीठी निवासी मांगीलाल गोदारा (32) और कानाराम मेघवाल (22) एक बाइक पर सवार होकर रतनगढ़ आए थे. हादसे के समय दोनों पेट्रोल पंप से पेट्रोल भरवाकर वापस जा रहे थे. इसी दौरान अचानक सामने से आई अनियंत्रित रोडवेज बस ने दोनों को अपनी चपेट में ले लिया. पुलिस ने दोनों के शव को राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया. परिजनों के पहुंचने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिए जाएंगे.
यह भी पढ़ें:बाड़मेर: बोलेरो और कार में भिड़ंत, 4 लोग घायल, 1 महिला की हालत गंभीर
वहीं घटना के बाद रोडवेज बस चालक बस को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया. हादसे के समय रोड़वेज बस में करीब 35 से अधिक यात्री मौजूद थे. गनीमत रही कि हादसे में यात्रियों को कोई चोट नहीं आई. हादसे के बाद सभी सवारियां विभिन्न संसाधनों से अपने गंतव्य स्थान पर पहुंची.