राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू: चूल्हे की चिंगारी से झोपड़ी में लगी आग, 2 साल के मासूम की जलकर मौत - child death due to fire

चूरू के बुचावास गांव में झोपड़ी में आग लगने से 2 साल के मासूम की जलकर मौत हो गई. चूल्हे की चिंगारी से झोपड़ी में आग लगी थी. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है.

churu news,  rajasthan news
दो साल के बच्चे की जलने से मौत

By

Published : Dec 26, 2020, 8:17 PM IST

Updated : Dec 26, 2020, 11:48 PM IST

तारानगर (चूरू).बुचावास गांव में झोपड़ी में आग लगने से 2 साल के मासूम की मौत हो गई. झुलसे बच्चे के इलाज के लिए परिजन तारानगर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. चूल्हे की चिंगारी से झोपड़ी में आग लगी थी जिसके बाद देखते ही देखते पूरी झोपड़ी में राख हो गई.

पढ़ें:किसान आंदोलन पर शेखावत ने कसा तंज, कहा- फाइव स्टार सुविधाओं वाला झूठा आंदोलन है

हादसे के वक्त 4 बच्चे घर पर ही थे. इसी बीच चूल्हे में आग जल रही थी और अचानक उसकी चिंगारी से झोपड़ी में आग लग गई. इसमें 2 साल का मासूम बुरी तरह झुलस गया. आनन-फानन में घर वाले बच्चे को तारानगर लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीएम मौके पर पहुंचीं और मौका मुआयना किया. शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.

प्रशासन और गांव के लोगों ने परिवार को आर्थिक मदद दी

पीड़ित परिवार की माली हालत काफी खराब है. गांव वालों ने पीड़ित परिवार को 70 हजार रुपए और पुलिस ने भी 5100 हजार रुपए देकर मदद की. वहीं पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.

सचिन पायलट ने किया ट्वीट कर जताया दुख

प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने ट्वीट कर दुखजताया. उन्होंने लिखा कि चूरू जिले के बुचावास गांव में एक झोपड़े में आग लगने से हुए दर्दनाक हादसे में एक मासूम बच्चे की मृत्यु होने का समाचार अत्यंत दुखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण है. इस कठिन समय में मेरी गहरी संवेदनाएं शोक संतृप्त परिजनों के साथ हैं, ईश्वर उन्हें संबल प्रदान करें.

Last Updated : Dec 26, 2020, 11:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details