चूरू. जिले की रतनगढ़ तहसील में देर रात नेशनल हाईवे 11 पर एक ट्रक ने इनोवा कार को टक्कर मार दी. जिससे कार में सवार एक ही परिवार के 6 जने घायल हो गए. तथा एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार देर रात एनएच 11 रतनगढ़ से 3 किलोमीटर दूर जयपुर की ओर से एक परिवार के लोग इनोवा कार में सवार होकर टिडियासर गांव में शादी में शामिल होने जा रहे थे. सामने से आ रहे एक ट्रक ने गफलत और लापरवाही से इनोवा कार को टक्कर मार दी. जिसमें कार में सवार लक्ष्मी पत्नी ललित शर्मा 42 साल की मौके पर ही मौत हो गई. तथा कार में सवार 6 जने घायल हो गए.
चूरू जिले के रतनगढ़ में ट्रक ने मारी कार को टक्कर, महिला की मौत, 6 घायल - महिला की मौत
नेशनल हाईवे 11 पर एक ट्रक ने इनोवा कार को टक्कर मार दी. कार में सवार लोगों में से 6 जने घायल हो गए. वहीं एक महिला की मौत हो गई.
हादसा इतना भीषण था कि इनोवा कार के पीछे से परखच्चे उड़ गए. कार में पीछे बैठी महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. जबकि महिला का पति ललित और बेटा सौरभ उम्र 21 साल, दूसरा बेटा नीरज उम्र 18 साल, भांजा उदय उम्र 18 साल, बेटी मोनिका 25 साल और तमन्ना 19 साल घायल हो गए. बेटी मोनिका को गंभीर हालत के चलते चिकित्सकों ने बीकानेर रैफर कर दिया. घटना की सूचना पर देर रात रतनगढ़ विधायक अभिनेश महर्षी अस्पताल पहुंचे. हादसे के बाद सभी घायलों को निजी वाहनों की सहायता से रतनगढ़ के राजकीय अस्पताल लाया गया. वहीं हादसे की सूचना के बाद रतनगढ़ पुलिस राजकीय अस्पताल पहुंची.