चूरू. शहर की कोतवाली थाना पुलिस ने कपड़े की दुकान में चोरी करने वाले आमिर वाल्मीकि को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी इससे पहले बंद हवेलियों में चोरी के मामले में भी गिरफ्तार हो चुका है.
जानकारी के अनुसार आरोपी युवक ने 27 दिसम्बर 2019 को शहर के आलोक सिनेमा हॉल के पास रेडीमेड कपड़े की दुकान के ताले तोड़ नगदी सहित सामान चोरी किया था. आरोपी युवक की तलाश कोतवाली थाना पुलिस को कई दिन से थी. आरोपी युवक सीकर के फतेहपुर क्षेत्र का रहने वाला है.